सिंगरौली/देवसर(kundeshwartimes)- जियावन थाना प्रभारी संतोष तिवारी का स्थानांतरण होने की खबर लगते ही अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले सक्रिय हो गए हैं आलम यह है कि शाम ढलते ही खुलेआम बेधड़क रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन हो रहा है साथ ही अवैध रूप से गांजा शराब तथा अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री जा रही है इसके अलावा चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है ज्ञात हो कि थाना प्रभारी संतोष तिवारी का स्थानांतरण होने के बाद अभी नए थाना प्रभारी देवसर में नहीं आए हैं अब थाने में कानून व्यवस्था की कमान एसआई लालमणि साकेत को सौंप दी गई है एसआई लालमणि साकेत इन अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं
सक्रिय हो गए अवैध कारोबारी
जैसे ही थाना प्रभारी संतोष तिवारी का स्थानांतरण हुआ अचानक अवैध कारोबारियों को इसकी भनक लगते ही क्षेत्र में सक्रिय हो गए और अपने अपने कारोबार को अंजाम देना शुरू कर दिए इन दिनो थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबारियों की बल्ले-बल्ले है
कहीं पुलिस की संरक्षण में तो नहीं चल रहा अवैध कारोबार
जिस तरह से थाना प्रभारी संतोष तिवारी का स्थानांतरण होते ही अवैध कारोबारी सक्रिय हुए हैं ऐसे में आरोप लग रहे हैं कि कहीं जियावन पुलिस की संरक्षण में तो अवैध कारोबारी सक्रिय नहीं हुए हैं क्योंकि बेखौफ होकर सभी अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है ऐसे में निश्चित रूप से जियावन पुलिस के ऊपर संरक्षण देने का आरोप लगना स्वाभाविक है।