पटेरा/कोरोना संक्रमण से बचाव के मामले में लोग लापरवाह बने हुए हैं। वो मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन लोगों से कोरोना नियम का पालन करने की अपील लगातार कर रहा है। नगर परिषद ने तो बकायदा दल बनाकर मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। ऐसे में प्रशासनिक टीम मैदान में उतरकर चालानी कार्रवाई के लोगो को माक्स पहनने की समझाईस दे रही है। इसके बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं।
कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे के बीच प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं पुलिस कर्मी एक पाइंट पर तैनात होकर मास्क ना लगाने वालों को चेतावनी दे रहे हैं। सडक़ पर प्रशासन की टीम नजर आ रही है इसके बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं उन्हें समझाइश दी जा रही है। हैरानी की बात यह है कि कोरोना के कहर के बाद भी लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। जेब में मास्क रखे हैं लेकिन मुंह पर मास्क लगाने में उन्हें परहेज है।