दिव्यांगजन द्वितीय शिविर में 254 दिव्यांग को 16,69,972 से अधिक की राशि के उपकरण किये जावेगे वितरित-आर सी हालु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला
मनीष वाघेला
थांदला सामाजिक न्याय जिला झाबुआ एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के संयुक्त तत्वाधान में एवम जनपद पंचायत थांदला के सौजन्य से भारत सरकार एडीपी योजना के तहत दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु आज स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में द्वितीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में प्रातः से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मंडी प्रांगण में पहुंचे वहां पर उनकी जांच की गई शिविर में कुल 254 दिव्यांग जनों का परीक्षण किया गया जिसमें 02 दिव्यांगजन नगरी क्षेत्र से थे आज शिविर में जिन 254 दिव्यांगजन का परीक्षण किया गया उनमे से सभी दिव्यांगजन पात्र पाये गये उन्हें अगले आयोजित कार्यक्रम में 16 लाख से अधिक की राशि के 45 से अधिक उपकरण प्रदाय किये जावेगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया,अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना , आरसी हालु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला बंटी डामोर नगर परिषद अध्यक्ष,भाजपा नेता दिलीप कटारा कांग्रेस नेता कालूसिंह नलवाया, रुसमाल मेडा, वरिष्ठ पार्षद विकास रावत सहित एलिम्को कंपनी के चंदन भारती,शिवमसिंह, धीरज कुमार,क सौरभ, रामसिंह ने अपनी सेवाएं शिविर में दी शिविर में जनपद पंचायत कर्मचारी द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन सेवा के रूप में किया गया प्रमुख रूप से कलसिंग डामोर, जी आर दोहरे, ईश्वर लाल नायक, अनूप गोयल, खुमानसिंह भूरिया, संजय परमार, मानसिंह डामोर ने शिविर में अपनी सेवा दी। दिव्यांग शिविर के समापन अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी थांदला आर सी हालु ने समस्त अतिथियों, दिव्यांग जनों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन कीया गया।
इनका कहना-
जनपद पंचायत थांदला के सौजन्य से आयोजित द्वितीय दिव्यांग शिविर में 254 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया जिसमें समस्त दिव्यांगजन को 16 लाख से अधिक के उपकरण आगामी आयोजित कार्यक्रम में वितरित किये जावेगे।
आर सी हालु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला।