देवभूमि अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल देवतालाब का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
183

देवतालाब (kundeshwartimes)- देवतालाब में संचालित इंग्लिश मीडियम शिक्षण संस्थान देव भूमि अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल विगत कई वर्षों से अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए क्षेत्र में जानी जाती है विदित हो कि विगत वर्ष भी देव भूमि अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है एवं वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम अगर हम बात करें तो देवतालाब क्षेत्र में सबसे बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने का श्रेय भी इसी संस्थान को जाता है विदित हो कि हाई स्कूल में देव अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल में कुल 14 छात्रों ने 10वीं माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें से प्रथम श्रेणी में 10 छात्रों ने उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है तो वही एक छात्र द्वितीय श्रेणी में रहा एवं 1 छात्र पूरक रहा इस तरह से विद्यालय का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में भी उत्कृष्ट देखा गया उसके अलावा अन्य कक्षाओं में भी छात्रों की प्रतिभाओं के अनुरूप परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों में नेहा वर्मा पिता श्री मोतीलाल वर्मा 91% ,अनन्या सिंह पिता श्री विनोद सिंह 86%, ऋषभ सिंह पिता राजभान सिंह 85% अंकुश साकेत पिता छोटेलाल साकेत 78% आशीष तिवारी पिता अशोक तिवारी 70% रहा। विद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा जिनमें संस्था के संचालक उपेंद्र कुमार मिश्रा, व्यवस्थापक श्रीमती अरुणा मिश्रा, प्राचार्य श्री धर्मेंद्र पटेल एवं शिक्षक में निर्भय नाथ मिश्रा, अवनीश पांडे, उमेश सिंह, मीना मिश्रा, आशा मिश्रा, रांची मिश्रा, स्वाति सिंह, प्रीति सिंह, शिक्षा मिश्रा, दिव्या मिश्रा आदि की कठिन मेहनत एवं छात्रों के प्रति एक अच्छे शिक्षक के भाव ने विद्यालय के परिणाम को उत्कृष्ट लाने का सफल कार्य किया है।

देवभूमि अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल देवतालाब का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आने पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुसुमाकर श्रीमाली, श्रीमती निर्मला कुसमाकर, मोतीलाल वर्मा, तेजभान सिंह, महिपतसिंह, प्रमोद सिंह सेंगर, दीपेश बढ़ौलिया, डॉ.ब्रम्हप्रकाश शुक्ला, भगवानदीन पटेल, भगवानदास भारती (देवा), देवेंद्र पांडे सोनू राजू पांडे सहित बड़ी संख्या में फैजाबाद जिन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त शैक्षणिक स्टाफ सहित देव भूमि अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक व समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैं।

देवतालाब क्षेत्र का उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान है देवभूमि हायर सेकेंडरी स्कूल

विद्यालय के संबंध में देवभूमि अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक उपेंद्र कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के आने जाने हेतु वाहन व्यवस्था खेलकूद की सारी व्यवस्था प्रायोगिक व्यवस्था सहित शैक्षणिक व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाए रखने हेतु समय-समय पर अभिभावकों की परामर्श बैठक हुआ सुझावों के साथ विद्यालय को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है संस्थान में गरीब और निर्धन छात्र छात्राओं को भी अध्ययन कराने की संपूर्ण व्यवस्था है एवं हमारा मकसद केवल क्षेत्र में अच्छी शिक्षा देने का है इस संबंध में उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि जहां लोग अच्छी शिक्षा के लिए घर से गांव से दूर जाकर और महंगी फीस देकर के अपने बच्चों को पढ़ाते हैं वही हम देवतालाब में कम शुल्क लेकर के एवं बड़े शहरों से कहीं अच्छी शैक्षणिक व्यवस्था अपने विद्यालय में दे रहे जो कहीं न कहीं हमारे शैक्षणिक स्टाफ की कठिन परिश्रम का ही परिणाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here