देवसर में आरकेटीसी कंपनी बंद खदानों की काट रही टीपी ,टीपी कट रही कोहराखोह की और रेत उठ रहा जगहत से,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
468

सिंगरौली/देवसर(kundeshwartimes)- सिंगरौली जिले के देवसर तहसील अंतर्गत रेत का ठेका ले रखी आरकेटीसी कंपनी इन दिनों बंद खदानों की टीपी काट रही है, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दो टीपी वायरल हो रही है जो कोहरा खोह के नाम से कटी है जबकि कोहरा खोह कि खदान पिछले कई महीनों से बंद पड़ी हुई है कोहरा खोह ही नहीं बल्कि देवसर क्षेत्र की आस पास की तमाम रेत खदाने काफी दिनों से बंद है लेकिन आए दिन इन खदानों के नाम से टीपी कट रही है और रेत का उठाव जगहत स्थित रेत खदान से किया जा रहा है अब इस तरह के कारना में के प्रति रेत ठेकेदार की क्या मंशा है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इतना जरूर है कि जिस तरह से टीपी कहीं और की कट रही है और रेत कहीं और से उठ रहा है ऐसे में निश्चित रूप से दाल में कुछ काला है या फिर पूरी दाल ही काली है फिलहाल इस मामले के संबंध में खनिज अधिकारी ने कहा है कि यदि बंद खदानों की टीपी कट रही है तो यह गलत हो रहा है इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here