उप पंजीयक की अनुपस्थित में धड़ाधड़ हो रही जमीन की रजिस्ट्री,देवसर तहसील का मामला,कंप्यूटर आपरेटर कर रहा जमीन की रजिस्ट्री,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
541

सिंगरौली/देवसर(kundeshwartimes) देवसर तहसील अंतर्गत उप पंजीयक कार्यालय में इन दिनों जमकर भर्रेसाही मची हुई है, जमीन रजिस्ट्री का पूरा दारोमदार कंप्यूटर ऑपरेटर के ऊपर निर्भर है,उप पंजीयक की अनुपस्थिति में धड़ाधड़ जमीन की रजिस्ट्री हो रही है, बुधवार को उप पंजीयक कार्यालय में चल रही मनमानी का पूरा कारनामा वीडियो में कैद कर लिया गया है वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक की कुर्सी खाली है कर्मचारी बता रहे हैं कि कहीं उप पंजीयक कहीं बाहर गए हुए हैं साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर अजय मिश्रा एवं एक चपरासी के सहारे कार्यालय का कामकाज चल रहा है कंप्यूटर ऑपरेटर अजय मिश्रा द्वारा धड़ाधड़ रजिस्ट्री की जा रही है, अब सवाल यह खड़ा होता है जब जमीन की रजिस्ट्री करते समय कई नियमों एवं शर्तों का पालन करना होता है , क्रेता एवं विक्रेताओं की उपस्थिति में एवं उप पंजीयक के समक्ष जमीन के एवज में निर्धारित पैसे का लेनदेन होता है, इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री होती है लेकिन उप पंजीयक की अनुपस्थिति में जब जमीन की रजिस्ट्री हो रही है ऐसे में यह सब नियम व सर्तों का पालन कैसे होता होगा यह अपने आप में विचारणीय पहलू है, इस तरह की कार्यप्रणाली से अपने आप यह साबित होता है कि उप पंजीयक कार्यालय में सरेआम मनमानी की जा रही है फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद उप पंजीयक कार्यालय में चल रही मनमानी से पर्दा उठ चुका है, अब देखना यह होगा कि इस तरह की मनमानी उजागर होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here