नगर पंचायत द्वारा जनता की समस्या को जनता के बीच निवारण

0
524

*आपकी परिषद् आपके द्वार*
*अध्यक्ष बंटी डामोर एक्शन मुड़ में

 

मनीष वाघेला

थांदला – नगर के युवा अध्यक्ष बंटी डामोर पुन चर्चा में जिनके द्वारा नया फार्मूला अपनाया गया जिस तरह शासन ने आपकी सरकार आपके द्वारा तक पहुचाई उसी तरह नगर के प्रथम नागरिक बंटी डामोर जिनके द्वारा आपकी परिषद् आपके द्वारा अभियान चलाकर वार्ड क्रमांक 14 में पहुचे जहा परिषद का अमला देख हर व्यक्ति हैरत में था वजह अध्यक्ष महोदय का एक्शन मुड़ में होना वार्ड का हर बासिन्दा आज अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रहा था कि स्थानीय सरकार मेरे द्वार पर है। मात्र 185 मिनिट में वार्ड की हर समस्या का समाधान कर सफाई, नाली, पानी की समस्याओं से वार्ड वासी को निजात दिला दी । अध्यक्ष एवं पार्षद लीला मीकु भाबर, मुख्य नगर परिषद अधिकारी अशोक चौहान समान रूप से वार्ड का भ्रमण किया वार्ड भ्रमण के दोरान वार्ड क्रमांक 14 में स्थापित मिट एवं फिश मार्किट में समस्त दुकानदारो को हिदायत दी कि दो दिवस में अपनी दुकानें रोड से पीछे कर ले अतिक्रमण किसी भी हाल में बरदास्त नही किया जावेगा। उक्त वार्ड में इस माहोल को देख वहा के परेशान रहवासियों और दुकानदारो द्वारा उक्त मार्किट को हटाये की मांग की जिसे कुछ दिवस में अन्यत्र स्थान पर स्थान्तरित करने हेतु अध्यक्ष द्वारा आश्वस्त किया गया अध्यक्ष महोदय द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाये हेतु वार्ड वासी से अनुरोध किया कि सभी आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवा ले प्रदेश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान की मंशा है कि हर आयुष्मान कॉर्ड धारी का पांच लाख तक का मुप्त में ईलाज हो, हर गरीब व्यक्ति को खाद्यान मिले प्रदेश का अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी खुशहाल ज़िन्दगी व्यतीत करें । lबंटी डामोर द्वारा बताया की आज इस अभियान का प्रथम दिवस हे इस अभियान की शुरुआत वार्ड क्रमांक 14 में स्थित कालिका माता मंदिर से प्रारंभ की गई है भ्रमण नगर के वार्ड क्रमांक 01 से 15 तक समस्त वार्डो में किया जावेगा और जनता की मुलभुत सुविधाओ को ध्यान में रख तत्काल निराकरण भी किया जावेगाl जेसे वार्ड 14 में किये गये भ्रमण कार्यक़म के अंतर्गत वार्ड में 03 जगह नाली निर्माण, कांक्रीट रोड, नल कनेक्शन आदि कार्यो को 07 दिवस में पूर्ण करने की अध्यक्ष महोदय ने अधिनस्त कर्मचारी को आदेशित किया। आप की परिषद आप के द्वार कार्यक़म में वार्ड पार्षद लीला मीकू भाभर, लखन भगोरा, शीतल जैन, उपयंत्री पप्पू बारिया, यशदीप अरोरा, विजय गिरी, स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर, टीटीया देवदा, गौरव सिसोदिया, रमेश वैरागी, शब्बीर बोहरा, धार्मिक आचार्य, लाइनमेन रमेश डामर, गोपाल चुडादिया, प्रताप, दिलीप, मेहबूब, रादु, दीपक, पुरुषोत्तम, कालू निनामा सहित वार्ड वासी सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here