नगर परिषद मे मचे भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी, परासिया से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो भुवनलाल कुशवाहा की रिपोर्ट
परासिया विधानसभा के नगर परिषद चांदामेटा के भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रमिक अनशन का आज चौथा दिन भारतीय जनता पार्टी चांदामेटा नगर इकाई द्वारा नगर पंचायत चांदामेटा परिषद में पूर्व में हुए भ्रष्टाचार ओं को लेकर नगर इकाई द्वारा प्रशासन को मांग पत्र सौंपा गया था 20 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा गया था जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग प्रशासन से की गई थी मांग पूरी ना होने पर भाजपा नगर इकाई द्वारा सिंघवानी चौक चांदामेटा से पैदल यात्रा भोपाल के लिए निकाली गई थी जो जोता मैया के बंजारी माई तक पहुंच चुकी थी किंतु प्रशासन द्वारा लिखित में उन्हें सात दिवस के भीतर जांच करके निर्णय देने का आश्वासन दिया गया उसके पश्चात प्रस्तावित यात्रा स्थगित की गई किंतु 5 सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई जांच का निष्कर्ष सामने नहीं आया उसके पश्चात नगर विकास समिति चांदामेटा द्वारा इन्हीं मांगों के समर्थन में क्रमिक अंचल चांदामेटा बस स्टैंड में किया जा रहा है जिसका आज चौथा दिन है किंतु आज दिनांक तक जो भी जांच पूर्ण नहीं हुई है जिसमें प्रमुख मांगों में लगभग 40 कर्मचारियों को दैनिक वेतन में रखा गया एवं नियम विरुद्ध दैनिक कर्मचारियों की नियुक्ति दी गई है निकाय द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया ठेके पर रखे गए कर्मचारियों को पूर्ण भुगतान नहीं किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ चांदामेटा बस स्टैंड से बनाई गई सीसी रोड में भारी भ्रष्टाचार हुआ निकाय द्वारा यूआईडीएस एमपी योजना अंतर्गत स्वीकृत का मेन रोड से बाजार तक नाली निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार निकाय द्वारा शौचालय निर्माण निर्माण कार्य में भी भारी भ्रष्टाचार हुआ घटिया सामग्री का उपयोग किया गया निकाय द्वारा बिना निविदा बुलाए सामग्री क्रय की गई इसी तरह लगभग 20 बिंदुओं की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है जिस की निष्पक्ष जांच की मांग नगर विकास समिति द्वारा की गई है आज चौथे दिन क्रमिक अनशन पर पूर्व सैनिक वेतन कर्मचारी श्री नरेश आगरे एवं श्री भगवानदास चौहान बैठे हैं इस क्रमिक अनशन को नगर भाजपा द्वारा समर्थन दिया गया जिसमें प्रमुख रुप से श्री मोहन बेलवंशी, सज्जू तिवारी, प्रदीप सोनी, राम प्रसाद साहू ,शिव यादव ,हरि नारायण तिवारी ,रामचरण यदुवंशी, नाथूराम बावरिया अंशुल वर्मा, दिलीप ठाकुर, बल्लू धीमान, प्रकाश पाटिल, संतु सनोडिया, प्रदीप विश्वकर्मा ,सरून लहोरी, अरुण यदुवंशी विनोद बुनकर ,भुवन लाल यदुवंशी, शेख कल्लू ,रफीक भाई आदि प्रमुख रूप से शामिल है