*नगर में चल रहे विकास कार्यो को समय समय पर देखना और नगरवासियो की मांग अनुरूप उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना यही मंशा

0
487

*नगर में चल रहे विकास कार्यो को समय समय पर देखना और नगरवासियो की मांग अनुरूप उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना यही मंशा है – बंटी डामोर*

मनीष वाघेला

वर्तमाम में नगर में कई स्थानों पर विकास कार्य प्रगतिशील है कुछ दिवस पूर्व वार्ड क्रमांक 01 में एवं वार्ड 14 में सड़क निर्माण कार्य वार्ड एवं मोहल्ले के रहवासियों की मांग अनुसार पूर्ण किया गया साथ ही जब वार्ड 14 में निर्माण कार्य प्रगतिशील था तत्समय नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर निरीक्षण करने पहुचे जहा उक्त स्थान पर 2 स्थानों पर सड़क निर्माण हेतु वार्ड वासियो द्वारा अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद से कहा गया जहाँ अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद द्वारा वार्ड वासियो के समक्ष उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनकी मांग जल्द ही पूर्ण होगी । अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा वार्ड 14 में 1 ओर स्थान पर भूमि पूजन कर संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि ग्रीष्मकाल प्रारम्भ होने को हे वर्तमान में निर्माणाधीन समस्त कार्यो को पूर्ण करे जिससे किसी रहवासी को पहले की भांति किसी परेशानी का सामना न करना पड़े । अध्यक्ष बंटी डामोर के इस कार्य को कुछ खास बताते हुवे वहा के रहवासियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जहा डामोर द्वारा यह कहा कि यह धन्यवाद आप सभी वार्डवासियों को हम ज्ञापित करते है जो आपने इस वार्ड में हमारे पार्षद को एवं मुझे कार्य करने का अवसर दिया । इस अवसर पर अध्यक्ष एवं पार्षद लीला मीकू भाभर, के साथ मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, लखन भगोरा, अर्पित जैन, बबलू तलेरा, अंगुरबाला भूरिया, एवं वकर्ड के गणमान्य नागरिक नगर परिषद स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, यशदीप अरोरा एवं वार्ड वासी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here