चौकी प्रभारी के उपर पुलिस कर्मी ने लगाया था माफियाओं को बचाने का आरोप
सिंगरौली(kundeshwartimes)- जिले के सरई थाना अंतर्गत पुलिस चौकी निगरी में इन दिनों अवैध कारोबारियों के आगे सारे नियम कानून बौने नजर आ रहे हैं,इन माफियायों की पैठ इतनी मजबूत हो गई है कि इन पर कार्यवाही करने की हिम्मत यदि चौकी के कोई पुलिस कर्मी जुटा लिए तो समझो उल्टा पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हो सकती है,इसी तरह का एक मामला इन दिनों निगरी चौकी क्षेत्र में सामने आया है बताते हैं कि पिछले कारीब एक पखवाड़ा पहले निगरी चौकी में
पदस्थ एक मुंशी तथा एक अन्य पुलिसकर्मी रात्रि ग्रस्त कर रहे थे इसी दौरान एक रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर पकड़ लिए ट्रैक्टर मालिक ने चौकी में फोन के माध्यम से सूचना दे दिया बताया जाता है कि चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने मुंशी को कार्यवाही न करने की हिदायत दी थी इसके बाद भी कार्यवाही कर दी गई थी,इस कार्यवाही से चौकी प्रभारी नाराज हो गईं , वहीं मुंशी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दे दिया बताया जाता है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यवाही करने का निर्देश दिया था इसके बाद ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी लेकिन कार्यवाही करने के बाद पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया था बताया जाता है कि इन पुलिसकर्मी के खिलाफ चौकी प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है तथा इन पुलिसकर्मी का यह कहते हुए मेडिकल भी कराया गया था की ये नशे की हालत में है
मामले पर एक नजर
कछुआ गति से चल रही जांच
इस पूरे मामले की जांच देवसर एसडीओपी वीरेंद्र धारवे कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने का निर्देश दिया है पिछले मंगलवार को एसडीओपी ने निगरी चौकी पहुंचकर इस मामले में जुड़े सभी का बयान दर्ज किया था लेकिन अभी तक जांच पूरी नही हो सकी,जबकि यह बहुत ही संवेदन शील मामला है इसकी जांच एवं कार्यवाही गंभीरता पूर्वक अविलंब करना चाहिए क्योंकि चौकी प्रभारी के उपर रेत माफियाओं को बचाने का आरोप लगाया गया है तथा यह आरोप और किसी ने नहीं लगाया है बल्कि उनके चौकी में पदस्थ अमले ने ही आरोप लगाया है इस वजह से यह मामला और ज्यादा संवेदन शील हो जाता है,ऐसे में यदि शीघ्र तथा निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो एक ओर रेत करिहारियो के हौंसले बढ़ेंगे साथ ही यदि इस आरोप में सच्चाई है तो पुलिस रेत के अवैध कारोबार का संरक्षण कर्मियों को अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करने में व्यवधान उत्पन्न होंगे
चौकी क्षेत्र में बेधड़क चल रहा रेत का अवैध कारोबार
आरोप लगाए जा रहे हैं की निगरी पुलिस चौकी क्षेत्र में इन दिनों रेत का अवैध कारोबार बेधड़क चल रहा है इसी कारोबार की वजह से यह पूरा मामला प्रकाश में आया था,दरअसल आरोप है कि चौकी क्षेत्र में खुलेआम रेत का अवैध कारोबार चलता है रात में तो इस कारोबार को करने की सभी हदें पार कर दी जाती हैं हर समय रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर धमाचौकड़ी मचाते हैं
इनका कहना है
अभी इस मामले की जांच चल रही है जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी
वीरेंद्र धार्वे
एसडीओपी देवसर