नीति आयोग आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत किसानों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण, कुंण्डेश्वर टाइम्स दमोह जिला प्रमुख मोहन पटेल की रिर्पोट

0
861

दमोह – नीति आयोग आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत एन सी एच एस ई द्वारा दमोह जिले के रियाना मुड़ारी हलगज़ हिनौता समन्ना महुआ खेड़ा सेमरा बुजुर्ग खोजाखेरी जोरतला सतरिया डेवडोंगरा कुंडलपुर बमनपुरा पटना मानगढ़ सिमरीजालम कुसमी मानगढ़ तेंदूखेड़ा तेजगढ़ पिपरिया गांव में किसानों को एक दिवसीय फार्मर फील्ड डे का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को गेंहू व चने की फसल नई तकनीकी कृषि की डेमो प्लाट दिखाते हुए खेत पर जानकारी दी गई जिसमें गेहूं में नियमित रूप से सिंचाई करना व चने की फसल में होने वाले कीटो व रोगों से बचाने व खाद बीज व दवाईयां के बारे में बताया गया किसानों ने सवाल जवाब करते हुए अपनी-अपनी समस्या बताई गई जिसे नीति आयोग एन सी एच एस ई से मनीष साहू अवधेश रघुवंशी कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह से वैज्ञानिक डां आरके द्विवेदी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वीके चौबे जी ने किसानों के सवालों का जवाब दिये और समाधान कारक उपाय भी बताए तथा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में मनरेगा मृदा स्वास्थ्य कार्ड ई-नाम बागबानी ग्रामीण भंडारण पशु टीकाकरण कृत्रिम गर्भाधान सब्सिडी पर कृषि यंत्र माइक्रोइरिगेशन आदि योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई इस मौके पर राजन असाटी मलखान सिंह माधव सिंह जुगराज सिंह नितेश सिंह ठाकुर कड़ोरी सेन विनय राय बसंत सींग डाल सींग खीलान सींग गुलजार सींग सहित अधिक संख्या में किसानों की उपस्थिति रही।

मोहन पटेल, जिला प्रमुख दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here