न्यूरो सर्जन डॉक्टर एल.एस. मिश्रा प्रत्येक रविवार को देवतालाब में देंगे निशुल्क चिकित्सा परामर्श,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
2462

देवतालाब (kundeshwartimes)- न्यूरोलॉजिस्ट के विषय में जाने-माने चिकित्सक न्यूरो सर्जन डॉक्टर एल.एस मिश्रा प्रत्येक रविवार को शिवनगरी देवतालाब में आम जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श देने का अनुकरणीय काम प्रारंभ कर चुके हैं विदित हो कि डॉक्टर एस मिश्रा एक न्यूरो सर्जन है जिनके द्वारा लकवा नसों में सूजन नसों में झनझनाहट घबराहट बेचैनी चिड़चिड़ापन ब्लड प्रेशर से संबंधित परेशानी नर्वस सिस्टम एवं न्यूरो से संबंधित सभी प्रकार की चिकित्सा परामर्श निशुल्क रूप से देने के लिए आते हैं इस संबंध में डॉक्टर एलेक्स मिश्रा ने बताया कि आज के इस अस्तव्यस्त दौर में आम आदमी किन बीमारियों से जूझ रहा है और उसका इलाज किस तरह से किया जाना चाहिए इस बात की सही जानकारी व्यक्ति को नहीं हो पाती लिहाजा उपरोक्त अनुसार परिस्थितियां उत्पन्न होने पर व्यक्ति सीधे हृदय रोग विशेषज्ञ के पास पहुंच जाता है या अन्य बीमारियों से संबंधित लोगों के पास भटकता रहता है जिस कारण सही इलाज नहीं मिलता और व्यक्ति का समय और पैसा दोनों व्यर्थ नष्ट होता है इसलिए इन परिस्थितियों में सदैव व्यक्ति को न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह लेनी चाहिए एवं न्यूरो सर्जन से इलाज करवाना चाहिए डॉक्टर एल.एस. मिश्रा ने बताया कि वह प्रत्येक रविवार को भगवान भोलेनाथ की पावन नगरी देवतालाब में दोपहर 1:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक स्थानीय समाजसेवी वरिष्ठ युवा भाजपा नेता डॉक्टर ब्रह्मप्रकाश शुक्ला के मकान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराते हैं जिन किसी भी व्यक्ति को इस तरह की परेशानियां हो वह उपरोक्त अनुसार पहुंच करके अपना इलाज करा सकते हैं डॉ मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा दूरभाष के माध्यम से भी चिकित्सकीय परामर्श का कार्य किया जाएगा । उन्होंने कहा कि परोपकार से बढ़कर से इस संसार में कुछ नहीं होता फिर भगवान शिव की पावन नगरी में आकर के उनके द्वारा गरीब व परेशान पीड़ित जनों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है इससे बड़ा पुण्य उनके जीवन में और कुछ नहीं हो सकता विदित हो कि डॉ एस मिश्रा से चिकित्सक की परामर्श लेने के लिए मरीजों की काफी लंबी भीड़ एकत्रित होती है। इस संबंध में पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.के. कुसमाकर समाजसेवी एवं वरिष्ठ युवा भाजपा नेता डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश शुक्ला, पत्रकार प्रमोद सिंह सेंगर सहित अन्य समाजसेवियों ने पीड़ित जनों से प्रत्येक रविवार को दोपहर 1:00 बजे से पहुंचकर उक्त चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here