दमोह / पटेरा – शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुविधा के लिए जगह जगह कियोस्क बैंकों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे ग्रामीण अपने बैंक खातों से आसानी लेन-देन कर सकें। खेती किसान या मजदूरी से वंचित न हो, लेकिन भारतीय स्टेट बैंक के अधिकृत कियोस्क संचालक अनपढ़ और भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से रुपये निकाल रहे है। ताजा एक मामला पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सतरिया में कियोस्क संचालक ने खाताधारक लीला पटेल 35 के खाते से 65 हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। कियोस्क की धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित ने 12/9/21 को दमोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कियोस्क संचालक शोभा पटेल सतरिया के खिलाफ आवेदन दिया और कियोस्क संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करने और रुपये वापस दिलाने की मांग की।आवेदक द्वारा दमोह पुलिस अधीक्षक को लिखित ज्ञापन में बताया गया है कि एसबीआई कियोस्क संचालक शोभा पटेल सतारिया का निवासी है जिसका बैंक खाता 3310 70 28 557 का खाता धारक है उसका गांव में किओस्क बैंक संचालित है
-आवेदक के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुटीर का पैसा उक्त उसकी खाता क्रमांक में जवान की गई थी तथा आवेदक को बगैर बताए आवेदक की जानकारी के बिना फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करने के उद्देश्य आरोपी ने ₹65000 निकालकर आवेदक के साथ धोखाधड़ी की है जो राशि अभी तक के बिना बताए निकाली गई है
-आवेदक ने 10 दिन पूर्व जब उक्त बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तब आवेदक को खाते से राशि निकालने की जानकारी हुई
– पूर्व में कई बार राशि पता करने गया तो आरोपी आवेदक का अनूठा लगाकर बहाना बना ता था कि अभी राशि नहीं आई है वाह सर्वर डाउन है तथा आरोपी अनपढ़ व्यक्तियों के साथ आए दिन, धोखाधड़ी करता है वह पैसे निकाले पर रिश्वत भी लेता है आवेदक ने घटना की जांच करने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर आवेदक की राशि चलाए जाने की मांग की है