पटेरा – नवरात्र उत्सव की चारों तरफ धूम है। अंतिम दिनों में माता की झांकियों में जगराते साथ भजन कीर्तन जैसे आयोजन हो रहे हैं।वही बड़ा बाजार में विराजमान माता रानी के दरबार में जगराता हुआ। देवी जी मंदिर पर विराजी काली माता के दर्शनों के लिए ग्रामीणों की लाइन लगी रही। पटेरा क्षेत्र के चारों तरफ नवरात्र पावन के पर्व पर भव्य देवी जागरण का आयोजन रखा गया। जिसमे पटेरा क्षेत्र के द्वारा माता रानी के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। पटेरा बाजार दुर्गा उत्सव समिति द्वारा कलाकारों का हार फूल माला से स्वागत किया गया। शानदार प्रस्तुति पर पंडाल में बैठे बड़ी संख्या में श्रोता नाचने लगे। और भजन सुनकर श्रोता आनन्दित हो गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे। जगह जगह चल रहे हैं धार्मिक आयोजन ग्रामीण अंचलों में नवरात्र का पावन पर्व बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सभी ग्रामीण अंचलों में माता रानी की आकर्षक झांकियां लगाई गई हैं। आकर्षक रोशनी से ध्वज पताका से सुंदर सजाया गया है। शाम ढलते ही नगर के सभी श्रद्धालु भक्त झांकियों के दर्शन करने आते हैं। रोजाना महा आरती का आयोजन चल रहा है। देवी मंदिर पर नवरात्र के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। जगदंबा के दरबार में काल भव्य देवी जागरण का आयोजन किया ।पटेरा बाजार नवदुर्गा उत्सव समिति के सभी सदस्यों में बड़ा उत्साह दिखा।