साधना ही सर्वोपरि है, परोपकार के बिना अधूरी है
दमोह / पटेरा – परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक माह की भांति इस माह भी मासिक महा आरती का आयोजन माह के रविवार को पटेरा में दोपहर 12 बजे मां एवं गुरुवर के गगनभेदी जयकारे लगाकर, शंख ध्वनि कर, संपन्न की गई,
जिसमें हजारों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं मां के भक्तों ने भाग लेकर नशा मुक्ति का संकल्प लिया, संगठन की विचारधारा से अवगत कराते हुए , संगठन के मानसिंह ठाकुर , जी ने कहा कि हमें गुरुवर की विचारधारा को घर घर तक पहुंचाना है, और हर घर में मां का ध्वज लगाना है
, एवं मां की ज्योति हर घर में जलाना है, तभी हमें मां की कृपा प्राप्त हो सकेगी, जिससे हर परिवार सुखी रहे, हर परिवार खुशहाल रहे, आज समाज में आवश्यकता है समाज से विभिन्न बुराइयों को उखाड़ फेंकने की, जिससे महिलाओं की सुरक्षा हो सके, जिससे नारी का सम्मान हो सके, नारी सशक्तिकरण हो सके, जब दोनों पहिए एक समान चलते हैं तभी मानव जीवन संपूर्ण विकसित एवं समाज का कल्याण एवं विकास होता है, अतः आवश्यकता है
नारी शक्ति को आगे लाये, और समापन की बेला में सूरत सिंह , वीरसिंह , ओमवती अठ्या , शांति पटेल , एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने गुरुवर जी के चिंतन से अवगत कराया संगठन की विचारधारा को रखते हुए तत्पश्चात सभी ने मां का शक्ति जल एवं प्रसाद ग्रहण किया।