पीएम आवास के ब्लाक समन्वयक अशोक द्विवेदी का पीएम आवास की हितग्राही से रिश्वत मांगने का आडियो आया सामने,जनपद पंचायत देवसर में हैं पदस्थ,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
1612

आए दिन लगते रहे हैं हितग्राहियों से रिश्वत मांगने के आरोप,विभाग के जिम्मेदारों की संज्ञान में पहुंचा मामला

देवसर(kundeshwartimes) जनपद पंचायत देवसर के पीएम आवास के ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार द्विवेदी का पीएम आवास की हितग्राही से रिश्वत दिलवाने का एक ऑडियो सामने आ रहा है हालाकी इनके ऊपर पीएम आवास के हितग्राहियों से रिश्वत मांगने के आरोप लंबे अरसे से लगते आ रहे हैं लेकिन इन दिनों ऑडियो सामने आने के बाद पिछले दिनों लग रहे आरोपों की पुष्टि अपने आप हो रही है, दरअसल बताया जाता है कि जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत झखरावल निवासी पीएम आवास की महिला हितग्राही निर्मला पति मैथिली शरण द्विवेदी की पीएम आवास की किसी कारणवश कुछ राशि संबंधित बैंक ने काट लिया है चूंकि बैंक को अनुदान राशि काटने का प्रावधान नहीं है इसलिए जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत के जिम्मेदारों ने बैंक को राशि वापस करने हेतु पत्र जारी किया है इसी के एवज में देवसर ब्लाक समन्वयक अशोक द्विवेदी हितग्राही से चंदा के नाम पर रिश्वत दिलवाने की मांग कर रहे हैं

रिश्वत मांगने का आडियो आया सामने

जनपद पंचायत देवसर में पदस्थ पीएम आवास के ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार द्विवेदी का पीएम आवास की हितग्राही से रिश्वत मांगने का ऑडियो सामने आया है जिस तरह से खुलेआम मोबाइल फोन के जरिए चंदा के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य हितग्राहियों से किस कदर रिश्वत की मांग की जाती होगी मतलब इन्हें प्रशासन का कोई भी खौफ नहीं रहता खुलेआम बेधड़क मोबाइल फोन के जरिए रिश्वत की मांग करते हैं

लंबे अरसे से लगते रहे हैं आरोप

बताया जाता है कि पीएम आवास के देवसर ब्लाक समन्वयक अशोक द्विवेदी के ऊपर हितग्राहियों से रिश्वत मांगने के आरोप लंबे अर्से लगते रहे हैं लेकिन इनके खिलाफ कोई जांच एवं कार्यवाही नहीं हो सकी इसका नतीजा यह निकला कि अब मोबाइल फोन के जरिए खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे हैं और इन्होंने एक बहाना भी तैयार कर लिया है हनुमान जी के नाम पर चंदा का बहाना बताकर हितग्राहियों से रिश्वत की मांग करते हैं

जांच में सामने आ सकते हैं अन्य कई मामले

क्षेत्रीय जन दावे के साथ बताते हैं कि यदि इनके खिलाफ गहन पड़ताल हो तो इस तरह के कई मामले सामने आ सकते हैं, क्योंकि इनके द्वारा रिश्वत मांगने के आरोप लंबे अरसे से लगते रहे तथा इन दिनों ऑडियो भी सामने आ रहा है ऐसे में इतना तो जरूर है कि इनके ऊपर पिछले दिनों लगाए गए आरोपों में सच्चाई हो सकती है

हो सकती है बड़ी कार्यवाही

पीएम आवास की हितग्राही से चंदा का बहाना लगाकर रिश्वत दिलवाने की मांग करने का ऑडियो सामने आने के बाद निश्चित रूप से पीएम आवास के ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार द्विवेदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है माना जा रहा है कि यदि जिले के जिम्मेदारों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ा एक्शन लिया तो ब्लॉक समन्वयक अशोक द्विवेदी के ऊपर अवस्य गाज गिर सकती है

इनका कहना है

यदि इस तरह के आरोप लग रहे हैं तो निश्चित रूप से मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी

अनुराग मोदी

अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here