पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने 19 फरार एवं एक अज्ञात फरार आरोपी पर 69 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित,दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटैल की रिपोर्ट

0
672

दमोह : जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने दमोह जिले 05 प्रकरणों में फरार एवं 01 प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी पर 69 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने 01 फरार अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये, 01 फरार आरोपी पर 5 हजार रूपये तथा 18 फरार आरोपियों पर 54 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत हुये जिले के थाना पटेरा में अपराध क्रमांक 493/2020 धारा 457,380 ताहि एक्ट के तहत फरार अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये का ईनाम तथा थाना पटेरा में अपराध क्रमांक 482/2020 धारा 365, 376 डी ताहि एक्ट के तहत फरार आरोपी गुन्ती ऊर्फ भगवान सिंह निवासी पुरवा थाना पटेरा पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

इसी तरह थाना देहात के अपराध क्रमांक 158/2020 धारा 458, 324,294,506,34 ताहि एक्ट के तहत फरार आरोपी रवि पिता परषोत्तम अहिरवार एवं छोटू पिता शंकरलाल अहिरवार निवासी हिरदेपुर थाना देहात जिला दमोह, अपराध क्रमांक 857/2020 धारा 34-(2), 42 आबकारी एक्ट के तहत फरार आरोपी गोपाल ऊर्फ गुक्क्न विश्वकर्मा पिता नन्नू विश्वकर्मा निवासी गांधी वार्ड बूढ़ा हटा थाना हटा जिला दमोह, पप्पू ऊर्फ सुरेश पिता दम्मू ऊर्फ दामोदर रजक निवासी खड़ेरा मोहल्ला नरसिंहगढ थाना दमोह देहात, अपराध क्रमांक 910/2020 धारा 307,324,323,294,147,148,149 ताहि एक्ट के तहत फरार आरोपी शरद पटैल, शैलेन्द्र पटैल, अभिषेक पटैल, गोपाल पटैल, अरविंद पटैल, छुट्टन पटैल, आशाराम पटैल एवं कमलेश पटैल सभी निवासी ग्राम इमलिया लांजी थाना दमोह देहात तथा अपराध क्रमांक 909/2020 धारा 307, 324, 323, 294,147,148,149 ताहि एक्ट के तहत फरार आरोपी रामचरण नायक, रज्जन नायक, रामकृपाल नायक, रानू ऊर्फ केदार नायक, प्रमोद ऊर्फ मम्मू शुक्ला एवं नागराज नायक सभी निवासी ग्राम इमलिया लांजी थाना दमोह देहात प्रत्येक आरोपी पर 3-3 हजार रूपये के मान से 54 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने जानकारी दी है कि उक्त मामलों में फरार अरोपियों एवं अज्ञात फरार आरोपी को जो कोई व्यक्ति, कर्मचारी, अधिकारी गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपियों, फरार अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी, ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित नगद पुरूष्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा । उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here