पुलिस ने दो अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर किया जप्त।।कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
243

सिंगरौली(kundeshwartimes)- पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक पुलिस
अधीक्षक महोदय सिंगरौली शिव कुमार वर्मा, एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के
मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जियावन राजेंद्र प्रसाद पाठक के नेतृत्व में दिनांक विगत दिनों को
चौकी कुन्दवार पुलिस को अलग-अलग समय में सूचना मिली कि महान नदी से एक नीले रंग
पावरट्रैक कंपनी का ट्रैक्टर एवं एक लाल रंग के महेन्द्रा कंपनी का ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड
कर गांव तरफ परिवहन करने के लिए जाने वाला है,

सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी
कुन्दवार थाना जियावन द्वारा जाकर तस्दीक किया तो ढोंगा महान नदी से एक ट्रैक्टर आते दिखाई
दिया जिसे रोका गया तो नीले रंग की पावर ट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड पाया गया
जिसके चालक का नाम पता पूंछा गया जो अपना नाम डिगनलाल सिंह पिता लालमनि सिंह उम्र
33 साल निवासी बंधा चौकी कुन्दवार थाना जियावन का होना बताया, जिसके द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेत के सम्बध में कोई कागजात पेश नही किया गया। इसी प्रकार ग्राम सरौंधा में एक ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड मिला चालक का नाम पता पूंछने पर अपना नाम दिलीप सिंह पिता नारायण सिंह
उम्र 23 साल निवासी परसोहर चौकी कुन्दवार थाना जियावन का होना बताया ट्रैक्टर ट्राली में लोड
रेत के सम्बध में कोई वैध पेश नही किया। मौके से पुलिस के द्वारा नीले रंग के पावर ट्रैक कंपनी
एवं एक लालरंग के महिन्द्रा कंपनी ट्रैक्टर को जप्त कर आरोपी डिगनलाल सिंह पिता लालमनि
सिंह उम्र 33 साल निवासी बंधा चौकी कुन्दवार थाना जियावन, दिलीप सिंह पिता नारायण सिंह उम्र
23 साल निवासी परसोहर चौकी कुन्दवार थाना जियावन जिला सिंगरौली के विरूद्ध चौकी कुन्दवार
थाना जियावन जिला सिंगरौली में धारा 379,414 आई.पी.सी. एवं खनिज अधिनियम की धाराओं के
अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध विवेचना की जा रही है।
प्रधान आरक्षक तेज प्रताप टांडिया, प्रधान आरक्षक बंशलाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक विजय बहादुर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here