पूर्व विधायक वा शिक्षा मंत्री मुकेश नायक का गुनौर में हुआ स्वागत बंदन बालाजी युवा संगठन के नेतृत्व में प्रेम प्रतीक पैलेस में कार्यक्रम संपन्न कुंडेश्वर ब्यूरो रिपोर्ट आर पी बर्मन

0
415

 

रोहित नायक ने युवाओं को दिया संदेश युवाओं में दिखा
उत्साह गुनौर निज प्रतिनिधि -एक दिवसीय दौरे पर पन्ना( पवई) आए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री आदरणीय मुकेश नायक जी का गुनौर में बालाजी युवा संगठन द्वारा स्वागत किया गया! कार्यक्रम बालाजी युवा संगठन के व्यवस्थापक श्री रितेश कुमार जैन जी के व्यवस्थापन मैं प्रेम प्रतीक पैलेस में संपन्न किया गया । स्वागत समारोह के बाद मंचासीन कार्यक्रम का भी समागम रहा कार्यक्रम में सर्वप्रथम गुनौर नगरी में विराजमान भगवान अनंत कोटि परब्रह्म श्री बालाजी सरकार का गुंजायमान नारा बाला जी सरकार की जय के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया युवाओं द्वारा पूर्व शिक्षा मंत्री श्री मुकेश नायक जी एवं युवा तरुणाई रोहित नायक जी का माल्यार्पण तिलक रोरी लगाकर स्वागत वंदन किया गया । पूर्व शिक्षा मंत्री मुकेश नायक ने समाजसेवी युवा संगठन का उत्साहवर्धन करते हुए सामाजिक क्षेत्रों में कठिन से कठिन परिस्थितियों में युवाओं को आंगे आ कर समाज के हित में निरंतर सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए युवा हमारे देश का भविष्य जो नदी की धार को भी मोड़ने का हौसला रखते हैं सभी युवा समाजसेवी संगठन के कार्यकर्ताओं का तहे दिल से अभिवादन करते हैं कार्यक्रम में युवाओं के जनाधार आदरणीय रोहित नायक जी भी उपस्थित रहे उन्होंने युवाओं को सामाजिक कार्यों में आगे रहने के लिए उत्साहित किया! स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालाजी युवा संगठन अध्यक्ष श्रवण तिवारी , व्यवस्थापक रितेश जैन, विशेष सलाहकार  बद्री पटेल जी, उपाध्यायक्ष  किशोर सिंह यादव , सचिव अवधेश शर्मा , सुनील उरमालिया, विकास पाठक , पुष्पेंद्र सिंह , कुलदीप मिश्रा, प्रितपाल पटेल, अंगद प्रजापति, राम भगत रैकवार, विजय लखेरा, संदीप द्विवेदी,जय राम पांडे, सचिन मिश्रा, अनुराग मिश्रा, केसरी अहिरवार, प्रभात मिश्रा, पत्रकार बंधू वेद प्रकाश तिवारी, रामप्रताप बर्मन, धीरज द्विवेदी इस तरह से सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here