पेड़ों को बचाने का संदेश_ पर्यावरण को हरा-भरा करने के लिए शिक्षक ने राखी बनाकर पेड़ को बांधी राखी और लिया संकल्प,पवई से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो ऋषि कांत नगायच की रिपोर्ट

0
911

पवई : पर्यावरण को बचाने के लिए हर साल गांव में पेड़ों को राखी बांधकर इनकी सुरक्षा का संकल्प लेते हैं । शिक्षक एवं पर्यावरण मित्र सतानंद पाठक ने बताया कि राखी में हस्तकला का प्रयोग कर इसे आकर्षण बनाया गया है । उन्होंने बताया कि यू तो भाई-बहन के अटूट प्रेम के बंधन के रूप में जाना जाता है । पर पेड़ पौधों की सुरक्षा का भी हमारा दायित्व है इसलिए बच्चों ने पेड़ पौधों को अपना भाई मानकर राखी बांधी है । सतानंद पाठक ने बताया पर्यावरण हम सबके लिए जरूरी है । हमें भी आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा बनाना होगा । उन्होंने आगे बताया कि पेड़ों को राखी बांधने का कार्यक्रम 2010 से चला रहे हैं ।आज के कार्यक्रम मे संतोष अग्रवाल, हरिकेश बढौलिया, सत्यम पाठक मौजूद रहे ।।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here