दमोह प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटैल दमोह जिले के भ्रमण पर रहेंगे । राज्यपाल श्री पटैल प्रात: 9.50 बजे भोपाल हवाई अड्डे से हैलीकाप्टर द्वारा दमोह जिले के लिये रवाना होंगे तथा प्रात: 10.45 बजे ग्राम कुण्डलपुर हैलीपेड आयेंगे। राज्यपाल श्री पटैल प्रात: 10.50 बजे व्हाया कार रवाना होकर प्रात : 11 बजे कुण्डलपुर मंदिर पहुंचेंगे तथा प्रात: 11.20 बजे तक कुण्डलपुर मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के दर्शन करेंगे।
राज्यपाल श्री पटैल प्रात: 11.20 बजे कुण्डलपुर से रवाना होकर प्रात: 11.40 बजे तक एसएचसी/पीएचसी सेंटर का जायजा लेंगे। आप प्रात: 11.40 बजे कुण्डलपुर से हटा के लिये रवाना होंगे और दोपहर 12.20 बजे रेस्ट हाऊस हटा पहुंचेंगे। अपरान्ह 2 बजे तक का समय भोजन एवं रिजर्व रखा गया है।
राज्यपाल श्री पटैल अपरान्ह 2 बजे हटा रेस्ट हाऊस से व्हाया कार रवाना होकर अपरान्ह 2.45 बजे ग्राम रजपुरा पहुचेंगे यहां आंगनबाड़ी सेंटर, पीएमआरवाई योजना के तहत लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। आप चिरोंजी यूनिट के साथ ग्राम रजपुरा में आरोग्यम स्किल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर का जायजा लेंगे। राज्यपाल श्री पटैल शाम 3.45 बजे व्हाया कार दमोह जिले से छतरपुर के लिये रवाना होंगे।