भाषण पर बवाल, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी वाले भाषण को लेकर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ी दिल्ली में दर्ज हुई F.I.R.

0
177

नई दिल्ली (kundeshwartimes) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है जहां एक और विगत दिवस न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को सजा सुनाई गई है तो वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक और एफ आई आर दर्ज की गई है जिस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र गुप्ता नाम के वकील ने शिकायत में राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनी हुई सरकार के बारे में नेगेटिव बातें की हैं. शिकायतकर्ता के मुताबिक राहुल गांधी ने नफरत की भावना से यह बातें कही हैं. उनके लंदन में दिए भाषण में कानूनन बनी सरकार के प्रति नफरत भरी बातें की। 28 फरवरी को राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में थे। उन्होंने एक बिजनेस स्कूल के सेमिनार में 21वीं सदी में सुनना सीखना विषय पर बोलते हुए कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। भारत में मीडिया और न्यायपालिका नियंत्रण में है। मेरे फोन में पेगासस सॉफ्टवेयर था, जिसके जरिए मेरी जासूसी होती थी। संसद में बोलने नहीं दिया जा जाता है।
उधर पटना की एमपी/एमएलए कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल गांधी को 25 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here