मडियादो क्षेत्र में खनिज माफिया बेखौफ होकर अवैध पत्थरों की खुदाई कर रहे, वरिष्ठ अधिकारी चुप्पी साधे बैठे/ कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
547

 

हटा / मडियादो क्षेत्र में दिन-रात खनिज माफिया कर रहे हैं अवैध पत्थरों की खुदाई मडियादो मैं खानिज माफिया इतने हावी है कि बेखौफ होकर अवैध पत्थरों की खुदाई कर रहे हैं खनिज विभाग की ओर से नहीं की जा रही है कार्यवाही मडियादो नायब तहसीलदार मंडल भी है जिसमें तहसीलदार द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है मडियादो थाना क्षेत्र भी है लेकिन मडियादो थाने के सामने से ही पत्थर निकल रहे हैं पत्थर माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है प्राचीन धर्म वर्गों को क्षतिग्रस्त उनका पत्थर निकाला जा रहा है जो जंगल की शान है ग्राम मडियादो में सुंदर नाला है जिसमें चारों और पत्थर है उसी पत्थर को अवैध तरीके से निकाल कर बेचा जा रहा है ग्राम के खनिज माफिया जो दबंग है उनके द्वारा लगातार इस कार्य में प्रगति की जा रही है प्रशासन उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है नामजद व्यक्ति अवैध उत्खनन कर रहे हैं उनका अवैध व्यापार भी फल फूल रहा है जिससे राजस्व को लाखों की हानि पहुंचा रहा है पुरानी धरोहरों को खत्म करने में खनिज माफिया लगे हुए हैं इनके द्वारा ग्राम पंचायतों में पत्थर विक्रय किया जा रहा कई बार समाचार प्रकाशित होने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है
कुंडा नाला जहां मडियादो की सभी ग्रामीण नहाने धोने जाते हैं मडियादो के सभी ग्रामीणों का एक सुंदर जल का स्रोत है जिसे खनिज माफियाओं द्वारा लगातार खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है खनिज माफिया बेखौफ होकर इस कार्य को कर रहे हैं शासन की लाखों की चोरी दिन-रात कर रहे हैं और राजस्व विभाग वन विभाग की सभी वरिष्ठ अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं और अपनी नजरों के सामने ही शासन की धरोहर को नष्ट करवाने में लगे हुए हैं जिससे जंगल की आन बान शान को नष्ट करवाया जा रहा है शासन हर विभाग के लिए कई अधिकारियों की नियुक्ति करता है ताकि उस विभाग से जुड़ी चीजों को सुरक्षित रखा जाए लेकिन यहां तो शासन के उन कर्मचारियों की नजरों के सामने ही नजारा देखने को मिल रहा है और ऐसे प्रतीत होता है जैसे दिया तले अंधेरा हो मडियादो क्षेत्र में भ्रष्टाचारी बहुत ही चरम सीमा पर है लेकिन समाचार पत्रों में कई बार खबरें प्रकाश हुई और इस संबंध में एसडीएम हटा को सूचना भी दी इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि सब अधिकारियों की सांठगांठ से भ्रष्टाचार चल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here