मध्यप्रदेश के 53वें जिले को कैबिनेट की मंजूरी, रीवा का विभाजन,1070 गांवों का होगा मऊगंज जिला

0
2090

भोपाल(kundeshwartimes)/मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंत्रिपरिषद में आज उनके द्वारा घोषित मध्यप्रदेश के 53 वें जिले को मंजूरी दे दी गई। इस जिले का नाम मऊगंज है एवं इसे रीवा जिले में से अलग किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि 15 अगस्त 2023 को मऊगंज जिले में तिरंगा फहराया जाएगा।

जिला मऊगंज मध्यप्रदेश की जानकारी

तहसीलों के नाम- मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब,

कुल जनसंख्या- 616,645

कुल मतदाताओं की संख्या- लगभग 6 लाख,

कुल ग्रामों की संख्या- 1070
★ कुल राजस्व सर्किल- 12
★ कुल पटवारी हल्के- 264

देवतालाब तहसील का भी अस्तित्व में आना लगभग तय

मऊगंज के जिला बनने के बाद ही देवतालाब तहसील मऊगंज जिले की नई तहसील के रूप में अस्तित्व आएगी । विदित हो कि मऊगंज जिले में कुल चार तहसीलें होंगी जिनमें से मऊगंज हनुमना नईगढ़ी और देवतालाब तहसील होगी इसके साथी देवतालाब के धार्मिक अस्तित्व में भी विस्तार होने के साथ-साथ देवतालाब का नगरीयकरण होना स्वाभाविक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here