रीवा(kundeshwartimes)-
रीवा जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना एक आम बात हो गई है तो वहीं मनगवां से प्रयागराज की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे में हर समय कोई ना कोई घटना घटित होती रहती है दुर्घटनाओं का कारण क्या है इस विषय में शासन प्रशासन द्वारा कभी गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया बाहर हाल जहां लोग होली का त्योहार मनाने में व्यस्त थे तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के रीवा से बड़ी खबर मनगवां थाना अंतर्गत गंगेव पुलिस चौकी अंतर्गत गोंदरी नेशनल हाईवे में सड़क दुर्घटना आपस में आमने-सामने दो बाइक टकराई बाइक में 5 लोग सवार मौके में तीन लोगों की मौत दो गंभीर घायलों को संजय गांधी अस्पताल भेजा गया गंगेव पुलिस चौकी प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि रॉन्ग साइड से एक बाइक आ रही थी दोनों बाइक में मिलाकर 5 लोग बैठे हुए थे सभी की उम्र 20 से 30 साल के अंदर की बताई जा रही है तेज रफ्तार होने के कारण सीधे टक्कर हो गई जिससे कि तीन व्यक्ति की मौके में ही मौत हो गई इस घटना के बाद कुछ देर के लिए हाईवे का एक हिस्सा जाम रहा बताया जाता है कि घायलों की पहचान करने के लिए पुलिस जुटी हुई है इस घटना के बाद यहां हड़कंप मच गया।
पूर्व में हो चुकी है कई घटनाएं
मनगवां से प्रयागराज मार्ग में सोहागी कटरा के आसपास कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई लोगों की आत्मा एक जान जा चुकी है बावजूद इसके भी दुर्घटनाओं को रोकने हेतु शासन प्रशासन द्वारा कोई सक्रिय कदम नहीं उठाया जा सकता चाहे वह रीवा जिले के मोहनिया घाटी का मामला हो या मंगवा प्रयागराज हाईवे का मामला हो दुर्घटनाओं में कमी ना ना चिंता का विषय है….।