मानव सेवा संस्था शिवगंगा व रोटरी क्लब को स्वास्थ्य उपकरण भेंट
तीसरी लहर की तैयारी 2 बायपेप व 1 ऑक्सीजन कंसेंटेटर मशीन सोलंकी परिवार ने दी निशुल्क
मनीष वाघेला
मेघनगर- शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मानव सेवा माधव सेवा में अग्रणी संस्था शिवगंगा की प्रेरणा से रोटरी क्लब अपना मेघनगर की सेवा को देखते हुए समाजसेवी शैलेंद्र सिंह सोलंकी परिवार मेघनगर एवं अपर कलेक्टर बुरहानपुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से शिवगंगा विकास परिषद झाबुआ के माध्यम से तथा रो.अतुल जी जैन उज्जैन व समाजसेवी सिद्धार्थ जी धवले के अथक प्रयास से 2 बायपेप मशीन रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक मेघनगर को दान स्वरूप दी गई जिस का संचालन रोटरी क्लब को दिया गया एवं 1ऑक्सीजन कोंसिंट्रेटर शिवगंगा विकास परिषद झाबुआ को दिया जीसका संचालन शिवगंगा विकास परिषद झाबुआ करेगा उक्त कार्यक्रम में रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक के संचालक भरत मिस्त्री ने बताया की उपकरण बैंक की सुरुवात एक फोल्डीगं पलंग से की थी आज चिकित्सा उपकरण मे नगरवासियों के सहयोग से आज हमारे पास 6 ऑक्सीजन कोंसिंट्रेटर नेबुलाइजर एयर बेड आदि कई तरह के 140 प्रकार के उपकरण उपलब्ध हे।बायपेप मशीन की कमी थी वह भी आज पुरी हो गई हे। आने वाले समय में नगर वासियों के जनसहयोग से मेघनगर रोटरी उपकरण बैंक को और हाईटेक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।उक्त भेट आयोजन में पधारे अतीथि शिवगंगा के प्रमुख राजाराम कटारा ने अपने उद्बोधन में कहां की वास्तव में रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक से ग्रामीण भाई बहनों जो लाभ मिला है बहोत सराहनीय कार्य है। मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सेलक्षी वर्मा ने कहा कि में देख रहा हूं रोटरी द्वारा चाहे स्वास्थ के क्षेत्र में चाहे वेक्सीनेशन का कार्य हो हर कार्य में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर पुरी लगन से कार्य करते हैं ओर चिकित्सा उपकरण की बात करें तो कोवीड के समय मे काफी लोगों मदद मिली है रोटरी की सेवा काबिले तारीफ है उक्त कार्यक्रम मे दीपेश सोलंकी एवं रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक एवं वर्ष 2021-22 के अध्यक्ष निलेश भानपुरीया सचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी रोटरी क्लब के वरिष्ठ विनोद बाफना कयुम खान दिपक व्यास रविन्द्र राठौर सहित अन्य रोटेरियन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद बाफना ने किया आभार निलेश भानपुरीया ने माना।