मानसिक रूप से विक्षिप्त 35 वर्षीय विपिन पटेल घर से हुआ गायब पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर पतासाजी में जुटी,पता बताने वाले को विपिन के पिता ने उचित ईनाम देने की बात कही,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
189

देवतालाब(कुंडेश्वर टाइम्स) मामला रीवा जिले के लौर थाना अंतर्गत ग्राम ढनगन का है जहां के निवासी मुन्नीलाल पटेल का 35 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार पटेल घर से 2 फरवरी को इलाज कराने के लिए रीवा गया था परंतु वापस नहीं लौटा विदित हो कि विपिन कुमार पटेल की मानसिक स्थिति सही नहीं थी मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण उसका इलाज रीवा में मनोचिकित्सक के यहां चल रहा था शाम को वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर विपिन के माता-पिता ने उसकी तलाश शुरू कर दी परंतु उसका कोई पता नहीं चला रीवा दवा कराने हेतु विपिन अपने साढू भाई के साथ रीवा गया था जिसका नाम संतोष पटेल पिता विश्वनाथ पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मिसिरगमा थाना मनगवां बताया गया है इस संबंध में विपिन के साढू भाई ने बताया कि रास्ते में उसने लघुशंका करने के बहाने मोटरसाइकिल से उतर कर पता नहीं कहां चला गया जो काफी खोज खबर करने के बावजूद भी नहीं मिला इस संबंध में विपिन के मात-पिता मुन्नीलाल पटेल ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके अनुसार विपिन का हुलिया रंग सांवला कद 5 फुट 2 इंच बदन दोहरा सिर में बाल नहीं है सफेद शर्ट एवं भूरे रंग का पेंट प्लास्टिक के काले रंग का जूता पहने हुए हैं एवं दाहिने आंख के नीचे पुरानी चोट लगी हुई है इस हुलिया पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज करके पतासाजी शुरू कर दी गई है। उक्त प्रकरण रीवा के समान थाने में दर्ज किया गया है।

बुजुर्ग के पिता ने जनता से की

अपील

लापता हुए 35 वर्षीय विपिन पटेल के बुजुर्ग पिता मुन्नीलाल पटेल ने समस्त जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वह उनके बेटे को जहां भी देखें तो उन्हें तुरंत इन नंबरों पर अवश्य सूचित करें 8982 49 2116 एवं 92 00526734 विपिन पटेल के विषय में जानकारी देने वालों से अपने बिछड़े परिवार से मिलाने वाले को उनके पिता के द्वारा उचित इनाम भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here