रीवा(kundeshwartimes)- अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस संघर्ष परिषद एवं सरपंच महापरिषद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह तिवारी ने मानिकवार निवासी रजनीश गुप्ता के नृसंस हत्या पर पर शोक व्यक्त करते हुए कहां की शासन द्वारा मृतक के विधवा को तत्काल एक करोड़ रुपए नौकरी आवास तथा अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाए । एवं आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। समाज ने एक युवा होनहार व्यापारी को खो दिया है । इस नृशंस एवं वीभत्स हत्याकांड से समूचा अंचल दहल गया है एवं मानवता शर्मसार हुई है ।ऐसे हत्यारों को सरेआम फांसी की सजा दी जानी चाहिए । मृतक की विधवा की अभी हाथ की मेहंदी भी नहीं सूखी है की मुसीबत का इतना बड़ा पहाड़ उसके सिर पर आ पड़ा । कैसे वह अपनी जिंदगी चलाएगी क्या करेगी। ऐसी स्थित में समाज सरकार सबको उसकी मदद के लिए आगे आना पड़ेगा और उसकी हर संभव मदद करना पड़ेगा। परिषद द्वारा पीड़िता को हर संभव निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में पूर्ण मदद किया जाएगा। अंचल के सभी लोगों से अनुरोध है की संकट के इस भीषण घड़ी में मृतक के विधवा की सहायता हेतु सभी लोग आगे आएं एवं हरसंभव सहायता करें। यही पीड़ित मानवता एवम मृतक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।