युवती की मौत का मामला गरमाया परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,हनुमना से सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
1060

हनुमना मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा निवासी संदीप कुमार भुर्तिया के 22 वर्षीय पत्नी साधना भर्तियां की कल किसी अज्ञात जहर खाने से मृत्यु हो जाने के मामले मने तूल पकड़ लिया है परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। उल्लेखनीय है कि मृतका साधना की मृत्यु कल 17 जुलाई को अज्ञात जहर खाने से चिकित्सा के लिए मिर्जापुर ले जाते हुए रास्ते में हो गई थी। पूछने पर साधना के पति संदीप भुर्तिया ने बताया कि कल सुबह वह खेत पर घास निराने गया था आने पर सूचना लगी कि उसकी पत्नी उल्टी कर रही है जिससे बदबू आ रही है जो स्पष्ट था कि किसी प्रकार का जहर खाई है । और बाद में उसे मिर्जापुर दवा कराने ले जा रहा था कि रास्ते मे मृत्यु हो गई यह पूछे जाने पर कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में चिकित्सा क्यों नहीं कराई बताया कि वह बंद था जबकि वास्तविकता यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 15 तारीख को कमिश्नर रीवा के आदेश के बाद से ही खोल दिया गया है चिकित्सा सुविधा चालू है। वही मृतका के पिता श्याम नारायण भुर्तिया जो कि मिर्जापुर जिला के हालिया थाना अंतर्गत ग्राम राजपुर के निवासी है बताया कि 2 वर्ष पूर्व अपनी बच्ची का विवाह किए थे ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे कल भी जहरखुरानी की सूचना पाकर हमारी बच्ची से मिलने हमारे भाई की साली जब गई तो उसकी सास ने दरवाजे पर उसे रोकते हुए कहा कि वह सो रही है और अंदर नहीं जाने दिया लौटकर मुझे फोन पर जब यह बात बताई तब मैं वहां से आया और हनुमना पहुंचा था कि ससुराल वाले उसे मिर्जापुर ले जा रहे थे बच्ची से बात करने पहले वह बेहोश थी कुछ देर बाद थोड़ा होश आने पर उसने एक शब्द पिताजी मुझे पानी पिला दे मात्र बोल पाई फिर बेहोश हो गई फिर भी इन लोगों ने यह कहकर पानी पिलाने से मना कर दिया कि डाक्टर ने पानी देने से मना किया है। जबकि जब अभी किसी डॉक्टर को दिखाया नहीं तब किसने मना किया जो संदेह उत्पन्न करता है नियति पर। रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। यह भी बताया कि उसे गले और सिर पर चोट के निशान हैं जो स्पष्ट है कि उसके साथ मारपीट की गई और जहर खिला दिया गया जिसका पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश शुक्ला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढी से आई महिला चिकित्सक द्वारा किया गया बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के पिता श्याम नारायण भुर्तिया व मायके पक्ष केअन्य के परिजनों ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सम्पति दास गुप्ता, पत्रकार हनुमना
सम्पति दास गुप्ता, पत्रकार हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here