हटा तहसील के अंदर युवा विकास संगठन समिति कभी जरूरत पड़े तो याद करना सलाह नहीं साथ दूंगा…. समाजसेवी दीनदयाल पटेल द्वारा लगभग 4 वर्षों से हटा तहसील के अंदर समाज सेवा का काम करते आ रहे हैं जैसे कि किसी गरीब का स्वास्थ्य गड़बड़ हो उसका इलाज कराने के लिए घर पर जाकर समाजसेवी दीनदयाल पटेल एवं भरत पटेल द्वारा घर जाकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है और शासन की कई योजनाएं ऐसी हैं जिसका गरीबों का कोई जानकारी नहीं होती है घर घर जाकर बिछड़े लोगों को जागृत करना
इस कहावत को एक बार फिर सच करते हुएग्राम चकरदा (हटा) के एक गरीब दंपत्ति का 2018 से दमोह गैस सर्विस एजेंसी में गैस फंसा हुआ था जिसको आज युवा समाजसेवी श्री दीनदयाल पटेल और भरत पटेल द्वारा दमोह जाकर एजेंसी में बात की हां एजेंसी हटा ग्रामीणों के लिए दूर पड़ती है इस वजह से उन्होंने पहले वहां से रिजेक्ट करवाया फिर दोबारा आवेदन के लिए मडियादो में अनन्या भारत गैस में संपर्क किया तो कुछ दिन बाद वहां से गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ और समाजसेवी दीनदयाल पटेल भरत पटेल द्वारा ग्राम चकरदा में घर हल्की बहू पति नन्हे भाई रजक को घर पर गैस कनेक्शन दिया गया रजक परिवार में बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद दिया दीनदयाल पटेल एवं भरत पटेल को