*रास्ते के लिए दिया तहसीलदार को ज्ञापन, नहीं हो पा रही कोई कार्रवाई*। / कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
519

 

पटेरा /- विगत वर्षों से रास्ता तालाब से संकट मोचन मंदिर बस स्टैंड के की ओर कई वर्षों से है वार्ड नंबर 13 वार्ड वासियों का एवं आम जनता के आने-जाने का रास्ता था लेकिन 13 बाढ़ वासियों ने नगर परिषद पटेरा सीएमओ एवं तहसील पटेरा तहसीलदार को लिखित में शिकायतें आवेदन दिया कि वहां मौके स्तर की जांच कर कार्यवाही की जाए लेकिन थक जाने के बाद एवं शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही

और आशीष तिवारी द्वारा लगातार काम जारी है क्योंकि आम जनता का भी तालाब के लिए आना जाना इसी रास्ते से रहता है और समस्त नागरिक अपने लड़का लड़कियों की शादी हेतु उसी स्थान पर जाते हैं जहां पर आशीष तिवारी द्वारा पिलर खड़े करके रास्ते को बंद किया जा रहा है और वार्ड क्रमांक 13 के वार्ड वासियों ने उनके लिए रोका कि यहां कई वर्षों से आने जाने का आमजन का रास्ता है तो यहां जो निर्माण कार्य हो रहा है उस निर्माण कार्य को बंद कर दीजिए जहां से रास्ता है लेकिन आशीष तिवारी ने कोई बात नहीं मानी और रास्ता बंद कर दिया

नगर परिषद सीएमओ एवं तहसीलदार पटेरा के द्वारा ना ही मौके स्तर की जांच की जा रही है और ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है अगर 13 वार्ड वासियों की मांग को पूरा नहीं किया तो धरने पर बैठ जायेंगे , क्योंकि आशीष तिवारी द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण कार पर तत्काल रोक लगाई जाए ·

क्योंकि वह शासकीय जमीन है संकट मोचन मंदिर के बाजू की जमीन है ठीक है जहां से सर्व समाज के लोग निकलते हैं और आते जाते हैं दर्शन करने आते हैं उनके द्वारा ही रास्ता बंद कर ली गई है वह जगह पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 13 कन्नू बसोर मुन्नी बाई एवं मानक रैकवार विक्की रैकवार विजय नाम दो अतुल दुबे कल्लू रैकवार गोरेलाल रैकवार प्रदीप रैकवार सुनील रैकवार गरीबदास रैकवार एवं राजेश रैकवार चाचू कोलन बसोर मल्लू बसोर गोरे बसोर भवानी बसोर गोरे राजा खान बिलाल खान रईस खान गुड्डू खान राहुल बसोर बालचंद काशीराम बडा विनोद कोरी उमेश कोरी अमजद खान इदरीश खान एवं समस्त 13 , 14 , 12 के रहवासी आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here