रीवा में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का लिपिक 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार,कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक संपति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
696

रीवा(kundeshwartimes)- रीवा लोकायुक्त ने शिक्षा विभाग में बुधवार को दबिश दी। जहां शिक्षा विभाग के लिपिक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। जानकारी अनुसार सहायक शिक्षक के निलंबन को बहान करने के एवज में रवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक विजय शर्मा ने 50 हजार रुपये की मांग की थी, जिसके बाद उसे 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

पांच हजार रुपये पहले ले चुका है लिपिक

मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि शिकायकर्ता रवि शुक्ला सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। जिनका निलंबन गत दिनों हो गया था। उक्त शिक्षक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हनुमना में संबद्ध है। उनके द्वारा शिकायत की गई थी कि निलंबन से बहाली के एवज में रीवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ विजय शर्मा ग्रेड-3 स्थापना शाखा 50 हजार रिश्वत की मांग कर रहे हैं। बातचीत के दौरान 5 हजार रुपये वह ले चुकें है। प्रथम किश्त के रूप में 10 हजार रुपये की मांग उनके द्वारा की जा रही है।

18 सदस्यी दल ने की कार्रवाई

शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच लोकायुक्त ने कराई जो कि शिकायत सही पाई गई। जिसे लेकर उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार सहित 18 सदस्यीय दलों के साथ गुरुवार की दोपहर कार्यालय में ट्रेप किया गया है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले दर्ज करने के बाद मामले को विवेचना में लिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here