अनूपपुर(kundeshwartimes)- अमरकंटक मार्ग में ग्राम बेरी बांध में रोड के किनारे रेत से भरे डंम्फर के ऊपर में शव मिलने के बाद पहचान करने पर पता चला कि उस डंफर को जो ड्राइवर 29 सितंबर की सुबह लेकर स्टॉक रेत खदान में रेत लेने आया था उसी की लाश रोड के किनारे उसी के डंफर के ऊपर मृत अवस्था में मिली

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोहन सिंह पिता शेर सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी लखौरा पुष्पराजगढ़ 29 सितंबर की सुबह पुष्पराजगढ़ से डंपर क्रमांक एमपी 65 जी ए 0483 लेकर अनूपपुर स्टॉक रेट खदान पर रेत लोड करने आया था ट्रक क्रमांक एमपी 65 जी ए 0483 के लिए टी पी सुबह 8.10 बजे की कटी है जो की अमरकंटक रोड जेल बिल्डिंग के पास से स्टॉक रेत खदान से डिंडोरी के लिए राजेंद्र रामलीला टोला बहरीबन रोड से 6 .1 समय सीमा की काटी गई थी।

गांव के लोगों का कहना है यह ट्रक सुबह करीब 9:30 बजे से यहां खड़ा हुआ था परिजन घटना स्थल में पहुंच गए हैं और उनका कहना है कि ट्रक मालिक ने फोन कर बताया था कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है तो तो वह रोड पर या घटना जमीन स्तर पर होना चाहिए था ट्रक के ऊपर लदा है और वह भी बेरी बांध में रोड के किनारे खड़े डंपर में रेत लगी हुई और उसे पर नीली चटाई बंधी हुई है उसके ऊपर मेरे बच्चे का शव कैसे पहुंचा इससे तो यह लगता है कि मेरे बच्चे को मार कर लाद कर यहां खड़ा कर दिया गया है यह घटना नहीं मर्डर है इसकी निष्पक्ष जांच की जाए
इनका कहना है
सुमित केरकेट्टा एसडीओपी अनूपपुर का कहना है कि 4:30 बजे के लगभग 100 डायल को सूचना मिली थी कि जामडी ग्राम के पहले बेरी बांध में एक रेत से भरे ट्रक के ऊपर शव है जिस पर 100 डायल घटनास्थल पर पहुंची प्रथम दृष्टि में मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच की जा रही है
सुमित केरकेट्टा
एस डी ओ पी अनूपपुर

















