स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना चंद्रिका स्टोन क्रशर कुसाही,शासकीय विद्यालय के पास संचालित है क्रसर।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
183

ब्लास्टिंग से थर्रा उठता है पूरा गांव


सिंगरौली(kundeshwartimes)- सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत कुसाही गांव में संचालित चंद्रिका स्टोन क्रशर पिछले लंबे अरसे से स्कूली बच्चों एवं पूरे ग्राम वासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है बीच गांव में क्रेशर संचालित है क्रेशर के पास ही शासकीय विद्यालय है जहां सैकड़ो बच्चे पढ़ते हैं पिछले दिनों क्रेसर तथा गांव का जायजा लिया गया जहां बहुत ही दयनीय स्थिति नजर आई, क्रेसर के आसपास दूर-दूर तक घरों एवं फसलों में धूल की परतें नजर आई स्कूल के ठीक सामने दिनभर क्रेसर में चलने वाले हाईवा गुजरते रहते हैं साथ ही सबसे बड़ी समस्या ब्लास्टिंग की है स्कूली बच्चों तथा ग्राम वासियों ने बताया कि क्रेसर खदान में होने वाली ब्लास्टिंग से पूरा गांव थर्रा उठता है बड़े-बड़े पत्थर आसमान में उछलकर गांव में गिरते हैं किसी भी समय बड़ी अनहोनी हो सकती है पूरे ग्रामवासी संकट में है लेकिन इस ओर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है और क्रेसर संचालित करने वाले लोगों को मुसीबत में डालकर खुद मालामाल हो रहे हैं

ब्लास्टिंग से थर्रा उठता है पूरा गांव

स्कूली बच्चों तथा आसपास के ग्राम वासियों ने बताया कि यह क्रेशर जब से संचालित है तब से ग्राम वासियों का जीना मुश्किल हो गया है यहां किसी भी समय बड़े भूकंप जैसे झटके होते रहते हैं ब्लास्टिंग जब होती है उस दौरान बड़े-बड़े पत्थर आसमान से उछलकर गांव में गिरते हैं ग्राम वासी एवं अन्य जीव जंतु कब इन बड़े-बड़े पत्थरों की चपेट में आ जाएं कोई भरोसा नहीं रहता बताया गया कि पूरे ग्रामवासी हर समय खौफ में जीवन व्यतीत कर रहे हैं

विद्यालय के पास संचालित है क्रेशर

चंद्रिका स्टोन क्रेशर कुसाही को उक्त जगह संचालित करने की अनुमति कैसे प्रदान हो गई इसी में सवाल खड़ा होता है क्योंकि जिस जगह क्रेसर संचालित है उसके पास शासकीय विद्यालय संचालित है जहां सैकड़ो बच्चे पढ़ते हैं पूरे ग्राम वासियों की तरह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे एवं शिक्षक भी ब्लास्टिंग एवं दैत्याकार हाईवा से खौफ में रहते हैं क्योंकि ब्लास्टिंग जब होती है तो विद्यालय भी प्रभावित होता है साथ ही क्रेसर से निकलने वाला डष्ट हर समय विद्यालय परिसर में उड़ाता रहता है इसके अलावा क्रेसर के चलने वाले हाईवा विद्यालय के ठीक सामने से दिनभर गुजरते रहते हैं ऐसी स्थिति में सड़क दुर्घटना की भी आशंका हमेशा बनी रहती है

पूरे गांव की फसलें हो रही तवाह

ग्राम वासियों ने बताया कि क्रेशर संचालित हो जाने से कई तरह की समस्याएं निर्मित हुई है, गांव की अधिकांश फसले इस क्रेसर के निकलने वाले डस्ट से तबाह हो जाती है पूरे फसल में धूल की मोटी परतें हर समय जमी रहती है ऐसे में फसलों का पैदावार बहुत कम हो जाता है कुल मिलाकर क्रेसर संचालक को भले ही उक्त क्रेशर से भारी मुनाफा हो रहा हो लेकिन ग्राम वासियों की फैसले बेवजह तबाह हो रही है

स्कूली बच्चों ने सुनाई अपनी ब्यथा

क्रेसर संचालित होने से हर समय धूल उड़ता रहता है,ब्लास्टिंग होती रहती है हर समय डर का माहौल बना रहता है

पुष्पेंद्र सिंह क्षात्र

क्रेसर से कई तरह की समस्या होती है,धूल उड़ता है दिन भर स्कूल के सामने से ट्रक चलते हैं,सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है
सोमवती सिंह
क्षात्रा

क्रेसर से पूरे गांव के लोगों को बहुत समस्या होती है यहां जांच करने कोई अधिकारी नही आते

लखपति सिंह ग्रणवासी कुसाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here