गोरबी चौकी क्षेत्र में कबाड़ चोरी का कारोबार चरम पर,सिक्कल कंपनी का एक ट्रक लोड अवैध कबाड़ सीआईएसएफ ने पकड़कर चौकी में किया सुपुर्द।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
255

मामले को रफा दफा कराने में जुटे कंपनी के कर्मचारी


सिंगरौली(kundeshwartimes)-सिंगरौली जिले के पुलिस चौकी गोरबी अंतर्गत इन दिनों कबाड़ चोरी का कारोबार खूब फल फूल रहा है,सूत्र बताते हैं की एनसीएल गोरबी खदान तथा ओबी कंपनियों सहित अन्य कई जगहों से भारी मात्रा में कबाड़ के नाम पर बहुमूल्य समान की चोरी आए दिन होती है,पिछले दिनों 23 सितंबर को पकड़े गए एक कबाड़ लोड ट्रक ने इस अवैध कारोबार का सारा पोल खोल दिया,बताते हैं कि सिक्कल कंपनी से कबाड़ के नाम पर बहुमूल्य समान लोड कर ट्रक अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुआ तभी सीआईएसएफ की टीम ने ट्रक रुकवाकर जांच किया तो ट्रक चालक के पास गाड़ी में समान का कोई भी दस्तावेज नही था,इसके बाद ट्रक गोरबी पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया गया,अब ट्रक अभी भी चौकी परिसर में खड़ा है इधर गोरबी पुलिस ने बताया कि सिक्कल कंपनी के कर्मचारी कह रहे हैं कि यह समान कंपनी द्वारा दूसरे जगह पहुंचाया जा रहा था,फिलहाल कंपनी के कर्मचारी इस पूरे मामले को रफा दफा कराने में लगे हुए हैं हालाकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

ट्रक पकड़ाया तो खुल गया पूरा पोल

गोरबी चौकी क्षेत्र में आए दिन कबाड़ के नाम पर बहुमूल्य समान चोरी करने का आरोप लगता रहा है अब पिछले दिनों सीआईएसएफ की टीम द्वारा पकड़े गए कबाड़ लोड ट्रक से लोगों द्वारा लगाए जा रहे इस आरोप की पुष्टि हो गई,माना जा रहा है इस तरह का कारोबार आते दिन होता है वो तो गनीमत यह रही कि सीआईएसएफ ने एक ट्रक को पकड़ लिया बरना पुलिस के भरोसे शायद यह ट्रक भी नहीं पकड़ा गया होता

अब मामले को रफा दफा कराने का प्रयास

पिछले दिनों पकड़े गए कबाड़ लोड ट्रक को छुड़ाने जिस तरह से सिक्कल कंपनी के कर्मचारी चौकी का चक्कर लगा रहे हैं ऐसे में कंपनी के जिम्मेदारों पर भी संदेह पैदा हो रहा है,क्योंकि जब ट्रक चालक के पास गेट पास सहित अन्य कोई दस्तावेज नही था ऐसी स्थिति में कंपनी प्रबंधन को इस मामले में कार्यवाही कराना चाहिए लेकिन कार्यवाही तो दूर मामले को रफा दफा कराने में लग गए,ऐसे में यह माना जा रहा है कि या तो फिर कंपनी के कर्मचारी चोरी छिपे कबाड़ के नाम पर बहुमूल्य समान बेचने की फिराक में थे या फिर कंपनी प्रबंधन ने जीएसटी चोरी करने की नियत से दस्तावेज दुरुस्त नहीं किया था,वजह चाहे जो भी हो लेकिन इस पूरे मामले को जिस तरह से रफा दफा कराने की कोशिश की जा रही है ऐसे में सवाल खड़ा होना स्वाभाविक है।

मंगलवार को चौकी में देर शाम तक लगा रहा मजमा

इस मामले को लेकर गोरबी चौकी में मंगलवार को देर शाम तक मजमा लगा रहा,कंपनी के कर्मचारी और जीएसटी विभाग की टीम तथा पुलिस के साथ संवाद चलता रहा

इनका कहना है

23 सितंबर को सीआईएसएफ ने सिक्कल कंपनी का एक कबाड़ ट्रक पकड़कर सुपुर्द किया था जिसे कंपनी वाले वैध बता रहे हैं लेकिन चालक के पास कोई दस्तावेज ना होने पर मामला दर्ज कर लिया गया है

अभिषेक सिंह परिहार
पुलिस चौकी प्रभारी गोरबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here