लोक कल्याणकारी समिति द्वारा दिया जा रहा है सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण, कुंडेश्वर टाइम्स प्रबंध सम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
695

कटरा- हर हाथ को काम मिले इसके लिए समाज सेवी संस्था लोक कल्याणकारी समिति कटरा रीवा मध्य प्रदेश द्वारा महिलाओं को सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण ग्राम बरसेनी जिला सीधी में दिया जा रहा है, प्रशिक्षण दिनांक 22-07- 2020 से शुरू होकर दिनांक 21 -10 -2020 तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन लोक कल्याणकारी समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन नामदेव ने किया श्री नामदेव ने प्रशिक्षण स्थल में पौधारोपण करके पर्यावरण के प्रति प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को जागरूक किया साथ ही प्रशिक्षणार्थी महिलाओं से कहा कि हमें प्रसन्नता हो रही है कि आप लोग सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनेगी जिसके लिए आप सभी को हमारी शुभकामनाएं है, साथ ही आप सभी से हमारी एक अपेक्षा कहिए अथवा निवेदन की आप सभी अपने घर के आस-पास ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें यदि ज्यादा ना हो सके तो एक वृक्ष अवश्य लगाएं एवं अपने घर द्वार को साफ सुथरा रखें, उक्त अवसर पर संस्था के पदाधिकारी श्री मंगल दीन नामदेव, प्रशिक्षक श्री बीडी नामदेव, एवं श्रीमती केश कुमारी गुप्ता, प्रशिक्षणार्थी महिलाए उमा सिंह,आरती सिंह,अनीता सिंह, सुषमा सिंह,अंशु सिंह,सविता सिंह, दुलारी प्रजापति,पूजा प्रजापति,सोनिया प्रजापति,नीलू साहू,पूनम साहू,सावित्री साहू, सान्या गुप्ता,रोशनी सिंह,गायत्री सिंह,भारती सिंह,कुसुम सिंह,राजकली सिंह, एवं पूजा गुप्ता, उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here