घुमा को औद्योगिक केंद्र बनाया जाता है तो हजारों युवाओं का होगा परोक्ष – अपरोक्ष मिलेगा रोजगार-शिवरतन नामदेव

0
522

कटरा- एक लंबे संघर्ष के बाद सुखद समाचार मिला बताया गया है कि त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुमा में पहाड़ी क्षेत्र ग्राम लाद को औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने का प्रस्ताव पास हो गया है ग्राम पंचायत घुमा के ग्राम लाद को इंडस्ट्रियल एरिया घोषित करने की मांग पत्रकार एवं समाजसेवी शिवरतन नामदेव विगत कई वर्षों से करते आए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने कभी ध्यान नहीं दिया जब त्योथर के विधायक श्री रमाकांत तिवारी जी मंत्री बने थे तब भी और जब श्री शुक्ला जी घुरेहटा मऊगंज को इंडस्ट्रियल एरिया घोषित किया था तब भी श्री नामदेव ने समाचार पत्र के माध्यम से घुमा पंचायत के ग्राम लाद को जो सब तरह से औद्योगिक क्षेत्र के लिए अनुकूल है को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने की मांग किया था, बताते चलें कि आजादी के 73 वर्ष बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश से सटा त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है, यहां का जनजीवन कभी बाढ़ की विभीषिका तो कभी सूखे के कारण आर्थिक त्रासदी झेलता रहा है, क्षेत्रीय स्तर पर कोई रोजगार ना होने के कारण यहां के ज्यादातर युवा रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में पलयान करते हैं, आज जब वर्तमान विधायक श्री श्याम लाल द्विवेदी सांसद श्री जनार्दन मिश्रा जी एवं जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक के सक्रिय प्रयासों से लोगों को यह पता चला कि त्यौंथर वविधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुमा को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है तो क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला निश्चित रूप से घुमा में औद्योगिक इकाइयां लगती हैं, तो त्यौंथर क्षेत्र के हजारों युवाओं को परोक्ष और अपरोक्ष रोजगार मिलेगा ग्राम पंचायत घुमा को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए जाने पर क्षेत्र के श्री मिठाई लाल गुप्ता, श्री अशोक गुप्ता (पत्रकार) श्री मुकेश सोनी, श्री महेश पांडे, श्री चक्रधर सिंह, श्री राम किशोर यादव, श्री रामखेलावन पटेल, श्री वशिष्ठ प्रसाद सोनी, श्री भूपेंद्र मिश्रा, श्री गुन्नी पांडेय,श्री राजेश सोनी, श्री सावेंद्र शर्मा, श्री राम लखन नामदेव ,श्री संतोष सिंह देउर,श्री विश्वनाथ गुप्ता, आदि लोगों ने सांसद विधायक एवं जिला उद्योग प्रबंधक का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here