विकास रथ यात्रा में त्योंथर विधायक ने दिया सरपंच और सचिवों को सख्त हिदायत,ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवास और संबल, आयुष्मान से जोड़ें,कुंडेश्वर टाइम्स के लिए शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
1548

कटरा(kundeshwartimes)- त्योंथर विधानसभा क्षेत्र की घाट ऊपर की विकास रथ यात्रा के दूसरे दिन ग्राम पंचायत जमुई ,डाढ, कांकर ,बरहट, देउर और घुमा में विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने ताबड़तोड़ सभाएं किया।

स्वागत का आलम ऐसा की रात के 11:00 बज गए, जमुई ग्राम पंचायत में कुछ लोगों ने विकास को लेकर बहस भी किया जिसका जवाब विधायक ने तत्काल देते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश में कौन ऐसा व्यक्ति है जो सरकारी लाभ ना ले रहा हो, किसी को प्रधानमंत्री आवास तो किसी को खाद्यान्न, तो किसी को लाडली लक्ष्मी योजना, किसी को संबल तो किसी को आयुष्मान और किसी को किसान सम्मान निधि, सभी को कुछ न कुछ मिल रहा है, उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि हाथ उठाओ जिन को कोई लाभ नहीं मिल रहा है, इस पर विकास की बात करने वाले चुप्पी साध गए, विकास यात्रा के साथ चल रहे भाजपा नेता कहीं विजय पटेल तो कहीं पियूष द्विवेदी और कहीं शिवरतन नामदेव ने भी सभा को संबोधित किया,

जमुई के सभा के बाद विधायक के सख्त तेवर दिखे, उसके बाद जिन जिन पंचायतों में विकास यात्रा पहुंची सरपंच सचिव और रोजगार सहायकों की क्लास लेना शुरू कर दिया, ग्राम पंचायत कांकर ,बरहट, देउर और घुमा के सचिवों को तलब कर सरकार के विकास योजनाओं की जानकारी लेने के बाद सरपंच सचिव और रोजगार सहायकों को सख्त हिदायत दिया कि मैं आपके कार्यों से संतुष्ट नहीं हूं, ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास में जोड़ा जाए, मोदी जी का लक्ष्य है कि 2024 तक सभी को पक्का मकान मिलना चाहिए,

और साथ ही ज्यादा से ज्यादा संभल कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने की भी हिदायत देते हुए उपस्थित जनसमूह को संभल और आयुष्मान कार्ड के फायदे बताते हुए विधायक जी ने कहा कि जिसका संबल बना रहेगा उसका साधारण मृत्यु पर दो लाख की और दुर्घटना में चार लाख की सहायता राशि हितग्राही को सरकार के द्वारा दी जाएगी। आयुष्मान कार्ड से 500000 तक की मेडिकल सुविधा कार्ड धारक को मिलेगी, श्री द्विवेदी ने सभी सभाओं में मोदी जी और शिवराज सिंह की गरीबों के लिए चलाई जा रही सभी जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाडली बहना योजना पर ज्यादा फोकस किया, जमुई, डाढ ,कांकर ,बरहट, देउर और घुमा के सरपंचों और आम जनता के द्वारा विधायक श्यामलाल द्विवेदी जी का भव्य स्वागत किया गया।उक्त विकास यात्रा के दौरान कहीं पर विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन तो कहीं पर लोकार्पण भी किया।उक्त विकास यात्रा में कटरा सरपंच राजेश सोनी, पत्रकार अशोक गुप्ता, राहुल गुप्ता, मुकेश सोनी, महेश पांडेय अध्यक्ष जनभागीदारी स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय त्योंथर आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here