विधानसभा अध्यक्ष आज सरई सेंगर में करेंगे सड़क मार्ग का भूमि पूजन,विधानसभा अध्यक्ष के ऐतिहासिक स्वागत के लिए समस्त क्षेत्रीय जनमानस सादर आमंत्रित हैं – सुरेंद्र सिंह चंदेल

0
2089

देवतालाब (kundeshwartimes)- मध्यप्रदेश के यशस्वी विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष गिरीश गौतम द्वारा आज 24 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 135 से लगी सरई सेंगर पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया जाएगा इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन ठीक सायं 4:00 ग्राम पंचायत भवन सरई सेंगर में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह चंदेल ने समस्त क्षेत्र जनमानस से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे एवं अपने विधानसभा अध्यक्ष का भव्य व ऐतिहासिक स्वागत करें श्री चंदेल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष महोदय द्वारा देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के स्वर्णिम विकास का जो बीड़ा उठाया गया है निश्चित रूप से वह देवतालाब वासियों के लिए एक वरदान स्वरूप है गांव गांव पक्की सड़क बिजली नल जल योजना के साथ ही बड़े कार्य देवतालाब को पर्यटन केंद्र से जोड़ने जैसी महत्वाकांक्षी योजना बाणसागर पानी गांव गांव खेत के पहुंचाने का संकल्प आदि कई ऐसे कार्य हैं अगर याद किया जाए तो निश्चित रूप से आजादी के बाद पहली बार ऐसा लगा कि कोई नेता हमारे विधानसभा क्षेत्र में है इसलिए हमारा समस्त जनमानस से निवेदन है कि वह ऐसे विकास पुरुष अपने यशस्वी विधानसभा अध्यक्ष महोदय का ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए सरई सेंगर में ठीक शाम 4:00 बजे सादर आमंत्रित हैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाएं।

मंडल अध्यक्ष संजय सोनी ने पार्टी पदाधिकारियों सहित आम जनता से कार्यक्रम में पहुंचने की की अपील

बेतला भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संजय सोनी ने सरई सेंगर में आयोजित सड़क निर्माण के भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे मध्यप्रदेश के यशस्वी विधानसभा अध्यक्ष महोदय का आत्मिक स्वागत करने हेतु भाजपा मंडल देवतलाब के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर के अपने लाडले नेता का आत्मीय स्वागत करें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here