विधुत मंडल की बड़ी लापरवाही से कई लोगो के विधुत उपकरण जलकर हुए खराब,दमोह से कुंंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
1044

दमोह/हटा – विधुत मंडल की लापरवाही का क्रम जारी है, जिसका खामियाजा विधुत उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह का घटना क्रम नगर हटा के गौरीशंकर वार्ड में सामने आया है। जहाँ विधुत सप्लाई खराब होने लाइट धीमी तेज होने की शिकायत स्थानीय लोगो द्वारा बीते दिनों से लगातार की जा रही थी लेकिन उसमें सुधार न होने के चलते एक मकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लग जाने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण जल जाने की घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे गौरीशंकर वार्ड निवासी अतुल उर्फ अख्ता जैन के मकान में अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसमें मकान में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घटना क्रम की सूचना नगर पालिका फायर ब्रिगेड को दी गई। जहाँ दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर एवं स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना टल गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि अगर समय रहते आग नही बुझाई जाती तो यह आग विकराल रूप धारण कर सकती थी। वही पीड़ित अख्ता अतुल जैन ने बताया कि बीते सप्ताह भर से लगातार गौरीशंकर वार्ड की विधुत सप्लाई सही तरीके से नही हो रही थी, कभी लाइट तेज तो कभी धीमी आ रही थी। जिसकी शिकायत मैने 1912 पर शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसमे कोई कार्यवाही नही की गई और न ही विधुत सप्लाई में सुधार कार्य किया गया। मेरे अलावा वार्ड के लोगो ने भी शिकायत की थी लेकिन किसी की नही सुनी गई। जिसके चलते मेरे घर में आग लग गई तो वार्ड के कई लोगो के विधुत उपकरण भी जल गये। सामने आये उक्त घटना क्रम में वार्ड वासियो ने विधुत मंडल पर आरोप लगाए है। ऐसे में अब यह देखना लाजमी होगा कि उक्त हादसे के जिम्मेदार लोगो पर क्या कार्यवाही की जाती है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here