शक्तिकेन्द्र देवगांव,लौलास व बीरा में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई सम्पन्न घर घर हुआ संपर्क अजयगढ़ से कुंडेश्वर टाईम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
171

अजयगढ(kundeshwartimes)- भारतीय जनता पार्टी के मंडल अजयगढ़ अन्तर्गत शक्तिकेन्द्र देवगांव,लौलास व बीरा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरासिया व मंडल अध्यक्ष गोविंद बबलू कुशवाहा की उपस्थित में बूथ प्रभारी,पंच परमेश्वर व त्रिदेव की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का प्रारंभ प. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करके की गई।जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया के द्वारा सभी शक्तिकेन्द्रों में आये हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्तायों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर उनके द्वारा किये गए कार्यो को जन जन तक पहुचाने की बात कही गई।जिलाध्यक्ष ने कहा की आज देश की लगभग 2 दर्जन से अधिक पार्टीया एक साथ मिलकर केन्द्रमे भाजपा की सरकार बनने से रोकना चाहती है।इसलिये पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिसत वोट पाने का लक्ष्य रखा है।प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा लगातार नारी सम्मान में 1500 रुपये देने की बात कही जा रही है पर कब जब प्रदेश के मुखिया ने लाडली बहिना योजना में 1000 रुपये देने घोषणा की उसके पहले अपनी 14 महीने की सरकार में कई नारी कल्याण की योजनायों को बंद किया गया।पिछले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सिलेंडर पर 100 रुपये कम करने की बात कही थी पर नही किया वही अब फिर 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही जा रही है।वही किसानों के ऋण माफी की बात पिछली बार भी कही और इस बार भी।यही कांग्रेस की कोरी व झूठी घोषणायो की बातों को हमे प्रत्येक बूथ में हर ब्यक्ति के पास पहचाना है उसके लिये हमारे जांबाज कार्यकर्त्ता को तैयार रहना होगा।

बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष गोविंद बबलू कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष संजय सुल्लेरे, विधानसभा प्रभारी उमेश निगम,वरिस्ठ कार्यकर्ता प्रमोद तिवारी,उपाध्यक्ष मुन्ना यादव व रामभुवन मिश्रा,शक्तिकेन्द्र प्रभारी जगदीश पाठक, गिरिजाशंकर खरे व संतू मिश्रा,रामप्यारे पटेल,विजय पटेल,पंकज मिश्रा,रमेश शुक्ला,रमाकांत पांडे,जगदीश सोनी सहित बड़ी संख्या में वरिस्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता,बूथ प्रभारी, पंच परमेश्वर,त्रिदेव व सम्मानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here