शासकीय अनुसूचित जाति बालक सीनियर छात्रावास मे मरम्मत के नाम पर लाखों का हो रहा भ्रष्टाचार,दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
233

दमोह (kundeshwar times)- पटेरा मे शासकीय अनुसूचित जाति बालक सीनियर छात्रावास मैं चल रहा है मरम्मत का कार्य जिसमें ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से कार्य करवाया जा रहा है

सिर्फ पुताई कर और हल्की-फुल्की मरम्मत करवा दी गई छात्रावास के अधीक्षक कृष्ण कुमार असाटी ने बताया कि हमने ठेकेदार से कहा है कि आप पुताई ना करवाएं सिर्फ दीवारों में टूट-फूट है उसे भी सुधरवादे और खिड़की दरवाजे भी बदलवादे लेकिन ठेकेदार अपनी इच्छा से कार्य कर रहा है हम लोगों की नही सुनते हम लोगों ने जितना मरम्मत कार बताया था उस हिसाब से मरम्मत नहीं की जा रही है और मुझे जानकारी भी नहीं है कितने लाख रुपए आए हैं मरम्मत के लिए ठेकेदार द्वारा हमें बताया गया कि 13 लाख रुपए की राशि आई है मरम्मत के लिए है इस संबंध में हमें कोई पत्र नहीं मिला हमने और ना ही हमें पता है कि मरम्मत में कौन-कौन से कार्य ठेकेदार द्वारा किए जाने हैं इस बात की भी हमें जानकारी नहीं अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किया जा रहा है ना ही मरम्मत किस प्रकार से हो रही है इसकी जानकारी नहीं भेजी जा रही है ठेकेदार द्वारा लाखों रुपए की राशि आहरण कर मरम्मत के नाम पर निकाली जा रही है छात्रावास में किन-किन कार्यों की मरम्मत की जानी थी अधीक्षक को जानकारी नहीं है ऐसा उनके द्वारा बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here