शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भवन की हालत जर्जर,छत से गिरता मलवा,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

रीवा जिले के फूल नं.-2 का मामला,शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा नही दिया जा रहा ध्यान।

0
153

 
रीवा(kundeshwartimes)-खबर रीवा जिले के गंगेव विकासखंड अंतगर्त फूल नंबर -2 के शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय की है जहा पर संचालित विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर है छत का छज्जा गिर रहा है दीवाल क्रैक है फर्श का प्लास्टर टूटा हुआ है फिर भी वहा कई छात्र छात्राएं  बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है जिसके गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक के द्वारा विभाग को दी गयी है लेकिन विभाग के निष्क्रिय रवैये के चलते आला अधिकारी ध्यान नही दे रहे है ध्यान तब दिया जाएगा जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा।
सवाल यही की यदि कभी बड़ा हादसा हो गया तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ?
वही फूल सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि प्रधानाध्यापक के द्वारा सरपंच के नाम विद्यालय भवन का मरम्मत कराने का आवेदन दिया गया है एसडीएम को अवगत कराया गया जैसे ही सीईओ का निर्देश होगा विद्यालय का मरम्मत कार्य कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here