देवतालाब (kundeshwartimes)- रीवा जिले के देवतालाब स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में चल रहे पुरुषोत्तम मास मेले के दौरान गत सोमवार 28 जुलाई को अचानक बिजली का केवल टूट जाने पर करंट फैलने की घटना घटित हुई थी इस दौरान वहीं पर नारियल प्रसाद की दुकान लगाकर अपना व्यवसाय करने वाले युवक जगदीश भारती एवं अजय भारती ने अपनी जान की परवाह न करते हुए साहसी कदम उठाते हुए बैरिकेडिंग के जाली पर गिरी केवल को तुरंत अपने हाथों में उठा कर अलग कर दिया जिससे बहुत बड़ा हादसा चल गया उक्त युवकों द्वारा केवल हटाने में चंद सेकेंडों का भी विलंब नहीं किया गया अन्यथा एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक हादसा घट जाता कुछ सेकंड के ही करंट के दौरान ही लगभग 60 लोग बेहोश हो गए थे जिन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने पर चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है क्योंकि साहसिक कार्य करने के लिए जगदीश प्रसाद भारती एवं अजय भारती निवासी ग्राम देवतालाब को रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह द्वारा नगद राशि 2000 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया इस दौरान लौर थाना प्रभारी के.पी. त्रिपाठी भी मौजूद रहे ।
उक्त युवकों द्वारा किए गए साहसिक कार्य के लिए प्रबंध समिति शिव मंदिर देवतालाब ने भी युवकों के साहस की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद धन्यवाद ज्ञापित किया है स्थानीय जनमानस ने युवकों के ईश्वर के प्रति उनकी प्रशंसा की है।