हटा /- विगत वर्षों से सड़क के लिए परेशान ग्रामीणों ने शिकायतें एवं आवेदन कार्यवाही करके थक जाने के बाद एवं शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में गुरुवार सुबह सैकड़ों लोग बाजार परिसर में सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे , लोगों की मांग थी कि मडियादो अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 12 ,13 14 ,15, 16 के निवासियों को पक्की सड़क ना होने के कारण, दलदल एवं कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, बारिश के दौरान यहां लगभग एक- एक फिट कीचड़ हो जाता है , गड्ढे हो जाते हैं, जिससे आवागमन में बहुत ज्यादा परेशानी नजर आती है ।
इन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन मडियादो के बाजार परिसर में किया गया जिसके बाद आनन-फानन में प्रदर्शन स्थल पर नायब तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी विक्रम सिह दांगी अपनी पुलिस स्टाप के साथ शांतिमय व्यवस्था बनाते रहे , धरने पर बैठे लोगों को हटा जनपद पंचायत सीईओ ब्रतेश जैन ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर कहा कि सड़क निर्माण स्वीकृति के लिए प्रक्रिया चालू है सरपंच ,सचिव एवं रोजगार सहायक वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के लिए बोल दिया गया है कल से ही वैकल्पिक मार्ग तैयार कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद समस्त प्रदर्शनकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया , उपस्थित अधिकारियों को दलदलीय मार्ग बताया एवं परेशानी गिनाई ।