पटेरा तहसील के अंतर्गत आने वाले संकुल केंद्र कुम्हारी के शासकीय प्राथमिक शाला झिन्ना में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं और ना ही समय पर स्कूल खुलता है और स्कूल खोलने के बाद स्कूल को टाइम के पहले बंद कर दिया जाता है और शासकीय प्राथमिक शाला झिन्ना में छोटे-छोटे बच्चों के लिए मेनू के हिसाब से ना तो खाना दिया जाता है स्कूल के बच्चे रवि ने बताया कि हम कोई स्कूल में दो या तीन पूड़ी और सब्जी मिलती है जिससे हम लोगों का पेट नहीं भरता ओर जो बाई खाना बनाती हैं
उनका कहना है हम बर्तन नहीं थो सकते और सबसे बड़ी बात आपको बता दें यहां पर जो शिक्षक पदस्थ हैं वह शराब के नशे में रहते हैं जब हमारी टीम के द्वारा यहां पर वीडियो और फोटो खींची गई तो उनका कहना था कि आपको किस ने आदेश दिया आप बिना परमिशन के फोटो क्यों खींच रहे हैं हम से परमिशन लीजिए उसके बाद फोटो खींचना ऐसे शिक्षक जो ज्ञान के मंदिर में शराब पीकर आते हैं और जिस मंदिर में सरस्वती का वास होता है उस ज्ञान के मंदिर को अपवित्र कर रहे हैं शिक्षक और बच्चों के भविष्य पर भी इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है
अगर शिक्षा की शराब पीकर आएगा तो बच्चों को कौन पड़ेगा और वह है पढ़ लिखकर कैसे आगे बढ़ेंगे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है स्कूल के
बच्चों का कहना था कि ना तो खाना भरपेट मिलता है जिस प्रकार से वह बना कर दे देते हैं हम लोग खा लिया करते हैं हम सभी को अपनी अपनी थाली धोनी पड़ती है। इस संबंध में भ्रष्ट अधिकारियों से बात करना उचित नहीं समझा क्योंकि उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है और कोई कार्यवाही नहीं की जाती