सलेहा क्षेत्र के समस्त शासकीय अशासकीय कार्यालयों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो आर.पी.बर्मन की रिपोर्ट

0
513

सलेहा (कुंडेश्वर टाइम्स) :- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की 75 मी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जिले की जनपद गुनौर अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों एवं शासकीय अशासकीय विद्यालयों तथा सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रगान करते हुए फहराया गया तिरंगा जिसमें वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपने अपने कार्यालयों में शासकीय नियमों का पालन करते हुए एवं कोविड-19 को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंस के नियमों तथा शासन की गाइडलाइन के अनुसार प्राताः 8:00 बजे पंचायतों से लेकर शासकीय कार्यालयों मैं ध्वजारोहण किया गया पंचायत सलेहा सरपंच द्वारा, हारसेकेंडरी विद्यालय प्रभारी प्राचार्य पूर्व एवं वर्तमान द्वारा, ध्वजारोहण करते हुए पश्चात इसके सम्मानीय समस्त स्टॉप शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्थानीय पत्रकारों द्वारा पर्यावरण की कमी को देखते हुए किया गया वृक्षारोपण एवं मानव अधिकार संगठन के पदाधिकारियों सहित डॉक्टर बृजराज सिंह परमार क्लीनिक के सामने पुराना बस स्टैंड सलेहा जिला प्रभारी डॉक्टर परमार द्वारा, और नन्ही मुन्नी बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रगान किया गया, थाना परिसर में थाना प्रभारी द्वारा, वन परिक्षेत्र सलेहा रेंजर द्वारा, पंचायत नयागांव सरपंच द्वारा, पं. गंज सरपंच द्वारा, पंचायत भटिया सरपंच द्वारा, पं. कठवरिया सरपंच द्वारा, पं. भुलगांव सरपंच द्वारा, पं. कुलगवां मणियन सरपंच द्वारा, पं. बंधुर सरपंच द्वारा, पं. कचनारा सरपंच द्वारा, पं. करहिया सरपंच द्वारा, पं. पटना सरपंच द्वारा, पं. छिजौरा सरपंच द्वारा, पं. कल्दा सरपंच द्वारा, इस तरह से सभी जगह बगैर भीड़ भाड़ के शांतिपूर्वक किया गया ध्वजारोहण अधिकारी कर्मचारियों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग और सभी आए हुए महानुभाव अतिथियों का फूल माला रोली चंदन से तिलक बंदन कर प्रसाद वितरण किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here