साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों का पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया”

0
531

 

साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों का पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया”

मनीष वाघेला

दिनांक 27.12.2020 की रात करीब 9:30 बजे अज्ञात 03 बदमाशो द्वारा फरियादी ईतेश का सैमसंग कम्पनी का मोबाइल छीनकर भागने पर मुकेश, युवराज, अश्विनी, राकेश एवं ईतेश द्वारा साहस पूर्वक आरोपियों का पिछा कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से सेमसंग कंम्पनी का मोबाईल एवं उनकी मोटर साईकिल जप्त की गई। इस तरह नौगांवा में हुई लूट की घटना में मुकेश, युवराज, अश्विनी, राकेश एवं ईतेश द्वारा साहसीक कार्य करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

 

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा थादंला के आम जनमानस मुकेश, युवराज, अश्विनी, राकेश एवं ईतेश द्वारा साहसिक कार्य करने पर आज दिनांक 30.12.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ में बुलाकर उन्हे प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आपराधिक तत्वों को पकड़ने की जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है उतनी ही जिम्मेदारी आम जनता की भी है। आम जनता के सामने यदि कोई आपराधिक घटना घटित होती है तो उन्हें साहस पूर्वक कार्य करते हुए सामने आकर इन अपराधों को रोकना चाहिए। जनसंपर्क अधिकारीश्री आनंदसिंह वास्कलेअति. पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ (म.प्र.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here