– पथरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं सीसी सड़क निर्माण हो प्रधानमंत्री आवास हो या अन्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हेरा फेरी भ्रष्टाचार किया जाता है यहां तक की पथरिया विधायक भी कई बार पथरिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होता है यह भी बोल चुकी है इसके बाद भी अधिकारियों उपयंत्री ओं द्वारा कोई सुधार नहीं हो रहा है ऐसा ही मामला पथरिया जनपद मे मेलवारा के पीपरखिरिया में हरदौल की पुलिया से श्मशान घाट की तरफ अजा-अजजा विभाग – अनुसूचित जनजाति सघन बस्ती विकास योजना
कार्य की कुल लागत : 765000.00 रुपए की सीसी सड़क बनाई जा रही है
जिसमें सरपंच सचिव द्वारा घटिया निर्माण करवाया जा रहा है यहां तक की सीसी सड़क पर पांव रखते ही सीसी सड़क फिसल रही है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा जिला पंचायत सी ओ को फोन पर दी गई साथ ही ग्राम के अन्य भ्रष्टाचार अन्य मामलों की भी जानकारी दी गई जिला पंचायत सीईओ ने आश्वासन दिया है जांच कराएंगे ग्राम के मनोज घनश्याम अभिषेक ने बताया कि ग्राम में हर एक कार्य में सरपंच सचिव द्वारा घटिया निर्माण करवाया जाता है जिसकी हर बार शिकायत की जाती है लेकिन पथरिया में पदस्थ अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती बल्कि औचक निरीक्षण कर लेन देन कर उसे समाप्त कर दिया जाता है
जिसको लेकर हम लोगों ने जिला पंचायत सीईओ को इसकी जानकारी दी थी सीओ साहब ने निरीक्षण कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गोविंद अहिरवार ने बताया कि सीसी की सड़क इस शिकायत की गई थी जिस पर उपयंत्री केसी वर्मा निरीक्षण करने आए थे उन्होंने भी देखा कि सड़क ठीक नहीं बनी है तो उन्होंने कहा कि आप लोग शिकायत ना करें शिकायत करने से कुछ नहीं होगा कभी आओ बैठ कर चाय पीते हैं ग्राम पंचायतों मैं तो ऐसा काम चलता ही रहता है गांव में बुराई नहीं करना चाहिए इतना कहकर वह चले गए अभी भी सड़क निर्माण चल रहा है लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ जनपद पंचायत सीईओ भी ऐसे घटिया कार्यों में सरपंच सचिव उपयंत्री यों का भी साथ देते हैं वह भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं करते जिससे ग्राम पंचायतों में घटिया निर्माण हो रहे हैं
मेरे पास सीसी सड़क घटिया निर्माण की जानकारी आई थी मैं सी ई ओ बोले उसकी जांच करवाता हूं और उपयंत्री सचिव पर कार्यवाही करवाता हूं जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव