

दमोह – सरकार द्वारा जहां आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए करोड़ों रुपए की लागत से सभी क्षेत्रों में अस्पताल की बिल्डिंग खड़ी कर रही हैं जिससे बेहतर सुविधाओं का संचार आम जनता के बीच संचालित हो सके लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो जहां पर अस्पताल का आलम कुछ और ही नजर आ रहा है एवं अस्पताल में सेवा देने वाले नजर नहीं आते तो कुछ अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदकपुर में समय पर डॉक्टर ना फार्मासिस्ट ना नर्स पहुंचते है वही आम आदमी को बेहतर इलाज के लिए आने वाली दवाइयां जलाकर नष्ट की जा रही है। विगत दिवस दमोह विधायक प्रतिनिधि प्रवीण गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया अव्यवस्थाओं को देख एवं स्टाफ की अनुपस्थिति देख उच्चाधिकारियों से संपर्क किया हॉस्पिटल में 12 कर्मचारी पदस्थ हैं जिनमें से मात्र ड्यूटी नर्स वर्षा सोनी पट्टी बंधक गोविंद नायक ही उपस्थित मिले अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ कर्मचारियों द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जाता है एवं शासन की योजना बच्चे को कपड़े मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा जाता है।


